हर बदलते मौसम के हिसाब से आपको स्किनकेयर रूटीन बदलना होता है। क्योंकि हर मौसम में त्वचा की देखभाल की डिमांड अलग-अलग होती है। सर्दी आने वाली हैं और अब सर्दियों के हिसाब से ही आपको अपना एक स्किन केयर रूटीन तय करना है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे मस्ट हेव ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में जिनको सर्दी में आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
1. सनस्क्रीन
अक्सर हम समझते हैं कि हमे सनस्क्रीन की जरूरत केवल गर्मियों की कड़ी धूप के दौरान पड़ती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना उतना ही जरूरी है। सर्दी की धूप और हवा भी हमारी त्वचा को डैमेज करती है। इसलिए जरूरी है कि आप सर्दियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, उसी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के लिए अच्छी हो।
2. मॉइस्चराइजर
सर्दियों में हमारी त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। इसलिए सर्दियों में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी होता है। आप अपने बजट के हिसाब से एक अच्छा मॉइश्चराइजर चुने। दिन में आप हल्का मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं लेकिन रात को चेहरा धोने के बाद एक भारी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
3. टोनर
टोनर का इस्तेमाल करना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपके मॉइस्चराइजर को त्वचा में लाॅक करता है। इससे आपकी त्वचा को बेहतर नमी मिलती है। ध्यान दें कि आप किसी बिना एल्कोहल बेस्ड टोनर का ही इस्तेमाल करें।
4. बॉडी बटर या भारी क्रीम
बॉडी बटर का इस्तेमाल करना सर्दियों में बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है। बॉडी बटर एक प्रकार की थिक क्रीम होती है और यह आपकी त्वचा को बहुत गहराई से मॉइश्चराइज करती है। इसके लिए आप कोको बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा में आने वाली ड्राइनेस और दरारों की समस्याओं को दूर करता है।
5. लिप बाम
सर्दियों में होंठ फटने की समस्या सभी को होती है। कई बार यह स्थिति गंभीर हो जाती है और होठों से खून आने लगता है। इसलिए जरूरी है कि आप सर्दियों में एक अच्छा लिप बाम खरीदें। एक ऐसे लिप बाम का चयन करें जो आपके होठों को गहराई से मॉइश्चराइज करें और लंबे समय तक होठों में नमी बनी रहे।
6. पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली बहुत ही किफायती और सर्दियों के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे जरूरी प्रोडक्ट है। यह त्वचा के लिए एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और रूखी त्वचा की समस्या से राहत दिलाता है। सर्दियों के दौरान पेट्रोलियम जेली आपको जरूर अपने पास रखना चाहिए।