Advertisment

Women And Career: हमेशा एक महिला को ही क्यों अपने करियर से पीछे हटना पड़ता है

आज के इस ओपिनियन ब्लॉक में हम जानेंगे कि आखिर क्यों हमेशा महिलाओं को हर स्टेज पर उनके करियर को छोड़ने के लिए कहा जाता है या उनके कैरियर को हमेशा पीछे रखा जाता है-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Women And Career

Women And Career

Women And Career: कुछ समय पहले, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने निजी जीवन के बारे में अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी एक चैट शो में की Vijay Deverakond को डेट कर रही थीं या नहीं। वैसे तो रश्मिका मंदाना का कहना है उन्हें फर्क नहीं पड़ता लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं मगर कभी जब इस बारे में सोचती है तूने बहुत अजीब लगता है कि कोई ऐसे कैसे सोच सकता है।  Rashmika Mandanna ने एक चैट शो में कहा कि 'मैं साल में 5 फिल्में करती हूं, उसके बारे में तो कोई अफवाह कोई बात नहीं करता, लेकिन लोगों को जो बात करनी है वह यह है कि यह किसको डेट कर रही है। आपका निजी जीवन क्या है?’ आगे रश्मिका ने कहा 'लेकिन मैं यह समझती हूं क्योंकि हम एक्टर्स हैं और लाईमलाईट हम पर होती है तो लोगों को हमारे बारे में हर चीज जानने की काफी उत्सुकता होती है।'

Advertisment

महिला और करियर

अच्छा हुआ कि रशमिका ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में साफ कर दिया। हालाकि, मैं उन्हे कमेंट के दूसरे भाग पर ध्यान केंद्रित कर रही हूँ, जहाँ वह कहती हैं कि वह एक साल में पाँच फ़िल्में कर रही हैं, फिर भी लोग केवल इस बारे में उत्सुक हैं कि वह किसे डेट कर रही हैं।  हां, यह एक जरूरी सवाल है। एक महिला की उपलब्धि या करियर की प्रगति प्राइड और चर्चा का विषय क्यों नहीं है? उसकी कीमत उस आदमी से क्यों मापी जाती है जिसके साथ वह है? क्या यही सवाल किसी पुरुष एक्टर से पूछा जाएगा?

बहुत हद तक हम यह स्वीकार कर चुके हैं कि एक पुरुष अपने आप में पूरा है लेकिन एक महिला नहीं उसे आज भी पुरुष और परिवार की जरूरत है। अधिकतर महिलाओं से कहा जाता है कि अब आपकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है, आप जो नौकरी करना चाहती थी अब आप वह नौकरी भी कर रही हैं तो अब आप शादी कब करेंगी? एक महिला शादी के लिए भी हां कह दे उसके बाद भी क्वेश्चंस रुकते नहीं है, शादी के बाद एक महिला को अधिकतर यह सुनने को मिलता है की  अब आपकी शादी भी हो गई आपका कैरियर भी चल रहा है लेकिन अब आप बच्चा प्लान कब करोगी आप अपना करियर होल्ड करोगी? इस टाइप के ना तो कोई सवाल पुरुषों से किए जाते हैं और ना ही इस तरह की कोई समस्या का सामना उनको करना पड़ता। लेकिन कई महिलाओं को उन प्रश्नों और इन समस्याओं का सामना जरूर ही करना पड़ता है।

Advertisment

Women And Career:आखिर क्यों हमेशा महिला के कैरियर पर उठता है सवाल?

बहुत सी महिलाओं ने यह चीज प्रूफ की है कि वह अपनी नौकरी के साथ अपने बच्चे फैमिली सब एक साथ संभाल सकती है। लेकिन उसके बाद भी Women को उनके करियर को लेकर क्यों सवाल उठाए जाते हैं? क्या बार-बार महिलाओं को उनकी नौकरी को लेकर उनपे सवाल उठाना सही है? नहीं ना! आज के समय में महिलाओं ने हर जगह अपनी पहचान बनाई है। पुरुषों की बराबरी वह उनसे अच्छा कार्य भी किया है कई फील्ड पर। इसलिए जब भी एक महिला घर नौकरी व पुरुष सबको एक साथ कुछ संभाले तुझ पर सवाल नहीं उठाने चाहिए बल्कि उस पर गौरवान्वित महसूस करना चाहिए।  

Career Women And Career Rashmika Mandanna Vijay Deverakond
Advertisment