Advertisment

Purse Essentials: महिलाओं को अपने पर्स में जरूर कैरी करनी चाहिए ये चीजें

महिलाओं को अपने पर्स में कुछ ऐसी चीजें रखनी चाहिए जिनकी उन्हें कभी भी जरूरत पड़ सकती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी सामानों के बारे मे बताएंगे जो आपको जरूरत पर काम आएंगे और जिन्हें साथ में रखकर आप बड़ी समस्या से बच सकती हैं।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Women Purse

Image: (Freepik)

Women must carry these things in their bags: महिलाओं को अक्सर कई चीजों की अचानक जरूरत पड़ जाती है और ऐसे में अगर आपके पास वो सामान या वस्तु है तो आप बड़ी दिक्कत में फंसने से बच सकती हैं। वैसे भी महिलाओं का पर्स केवल फैशन के काम नहीं आता क्योंकि लोगों के मुताबिक हम महिलाएं अपने छोटे से पर्स में एक दुनिया लेकर चलती हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ जरूरी चीजों के बारे में जो आपके साथ में हमेशा होनी चाहिए

Advertisment

महिलाएं पर्स में जरूर carry करें ये चीजें

सैनिटरी नैपकिन

हर लड़की के साथ एक ooops मूमेंट जरूर होता है और वो है अचानक पीरियड्स का आना और पैड्स पास में नहीं होना। और ये भी इत्तेफाक ही होगा कि किस दिन किसी से पूछो कि क्या तुम्हारे पास पैड होगा! तो ज्यादातर जवाब होता है, "नहीं यार अभी तो मेरे पीरियड्स आने में समय है।" इसलिए ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए अपने बैग में दो या तीन पैड्स तो हमेशा रखें। 

Advertisment

डॉक्यूमेंट्स और ID प्रूफ 

आपको कहीं पर जाने या कभी किसी हादसे के दौरान कुछ कागजों या आइडेंटिटी प्रूफ की जरूरत पड़ सकती है और वो हैं पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।  इसलिए इन्हें हमेशा अपने पर्स में रखा करें। इसके साथ ही इमरजेंसी कॉन्टैक्ट लिस्ट आप बना सकती हैं  ताकि किसी अनहोनी के समय आपके संबंधियों को संपर्क किया जा सके।

पेपर स्प्रे या सेफ्टी डिवाइस

Advertisment

आज के समय में पुलिस या प्रशासन पर निर्भर होने से भी पहले महिलाओं को अपने सुरक्षा का इंतेज़ाम खुद करना जरूरी है। कभी किसी वजह से घर लौटने में रात हो जाए या कोई सुनसान जगह हो जहां से निकलना पड़े ऐसे में किसी भी उन्होंने से बचने के लिए आपके पास पेपर स्प्रे, पॉकेट नाइफ, इलेक्ट्रॉनिक टॉर्च या कोई भी अन्य सेफ्टी डिवाइस जैसे कि इमरजेंसी अलार्म अपने पर्स या बैग में अवश्य रखें।

दवाई और बैंड-एड

कुछ दवाइयां ऐसी होती हैं जिनकी किसी भी समय आपको या आपके आस-पास किसी को जरूरत पड़ सकती है। कभी सिर-दर्द या पेट- दर्द हो जाए या कभी अचानक कोई एलर्जी हो इसलिए हमेशा अपने पर्स में पेन-किलर और एंटी-एलर्जिक दवाइयां जरूर रखें ताकि छोटी और अचानक होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में आपको राहत मिल सके।

Advertisment

कैश जरूर रखें

डिजिटल पेमेंट के जमाने में जहां हम नकद पैसे रखने को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन आपके पास कार्ड और फोन के अलावा कैश भी जरू कैरी करना चाहिए। क्योंकि कभी ऐसा हो सकता है कि कोई बड़ी दिक्कत हो जाए या कहीं आपका कार्ड और फोन काम करना बंद कर दे, कभी कभी बैंक के सर्वर भी डाउन हो जाते हैं जिससे ऑनलाइन पेमेंट करने में भी दिक्कत होती है वहां आपको यह कैश जरूर काम आएगा।

स्किन और हेयर केयर

Advertisment

वैसे तो हर महिला अपने बैग में चेचेरे और बालों के इस्तेमाल की जरूरी चीजें हमेशा अपने बैग में रखती हैं। लेकिन फिर भी आप इसके लिए कोई छोटी किट या पाउच अलग से लेकर उसमें यह सामान रखें और फिर अपने बैग में डालें। इससे आपका यह सामान इधर-उधर नहीं होगा और व्यवस्थित भी रहेगा। अपने पास कल्चर, रबरबैंड, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर और लिप बाम जरूर रखें। आप इसके लिए मिनी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

#Women Purse Essentials
Advertisment