Advertisment

Women Pilot: महिला पायलट महिलाओं के लिए हैं प्रेरणा, जानिए कैसे

हमें यदि बचपन में कोई पूछता था कि बड़े होकर क्या बनना है तो अक्सर हम कहां करते थे एस्ट्रोनॉट, पायलट, एयर होस्टेस या समान क्षेत्र के किसी व्यवसाय में। आइये देखते है वीमेन पायलट को इंस्पिरेशन से भरे ब्लॉग में

author-image
Aastha Dhillon
Dec 09, 2022 15:55 IST
Women Pilot

Woman Pilot

Women Pilots : हमें यदि बचपन में कोई पूछता था कि बड़े होकर क्या बनना है तो अक्सर हम कहां करते थे एस्ट्रोनॉट, पायलट, एयर होस्टेस या समान क्षेत्र के किसी व्यवसाय में। धीरे-धीरे समय के साथ हम उन बचपन के सपनों को भूलते जाते हैं एवं अपनी जिंदगी में बिजी हो जाते हैं परंतु ऐसे में कुछ लोग होते हैं जो अपने सपनों को पीछे नहीं छोड़ते एवं उन सपनों के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। अंत में वह सपने प्राप्त करके समाज में हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

Advertisment

वूमेन पायलट:

पायलट एक ऐसा प्रोफेशन(Profession) है जिसका सपना तो बहुत लोग दिखते हैं परंतु उसे पूरा करने के लिए काम कुछ चंद ही लोग करते हैं। उन लोगों में से भी बहुत कम ही संख्या में महिलाएं उस प्रोफेशन की ओर जाती है। पायलट बनने के लिए व्यक्ति को न जाने कितने टेस्ट न जाने कितने ट्रेनिंग एवं कितनी गाइडेंस की जरूरत होती है, यह सभी प्रोसेस जीवन के कुछ साल हमसे मेहनत मांगती है। और जब ऐसी स्थिति में एक महिला हो तो उसके लिए यह चीज बहुत मुश्किल हो जाती है, समाज में महिलाओं को आज भी इस नजरिए से देखा जाता है कि वे काम संभाले, अपने घर का ध्यान दें और यदि फिर भी थोड़ा समय बच जाए तब वह अपने प्रोफेशन की ओर ध्यान दें।

इंस्पिरेशन(Inspiration)

ऐसे में वूमेन पायलट बनना एवं अपनी लाइफ को उस प्रोफेशन को समर्पित करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है हम सभी को यह समझना एवं उनकी सराहना करनी होगी क्योंकि एक ऐसे क्षेत्र में काम करना जो इतना समय एवं इतनी क्षमता मांगता है यह बात किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। अब तो यह समय आ चुका है कि हमारी सुरक्षा सेवाओं में भी वूमेन पायलट की संख्या बढ़ती जा रही है। वूमेन पायलेट्स ना केवल फाइटर जेट चला रही है बल्कि अपनी बकरियों का नेतृत्व भी कर रही हैं। यह चीजें सुनकर देख कर प्रेरणा से हमारे शरीर में रोंगटे खड़े हो जाते हैं एवं गर्ग से हमारा सर ऊंचा हो जाता है।

वूमेन पायलट होना समाज में विभिन्न प्रकार की महिलाएं एवं लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है, यह प्रेरणा कि अगर हम कुछ सपना देखें तो उसे पूरा कर सके, यह प्रेरणा कि यदि अगर हम कोई सपना देखें तो सपने के अंदर अपनी जी जान डाल देना क्योंकि एपीजे अब्दुल कलाम ने भी तो कहा था" सपने वो नहीं होते जो हम नींद के दौरान दिखते हैं सपने वह है जो हमें सोने नहीं देते"

#inspiration #Women pilot #Profession
Advertisment