/hindi/media/post_banners/KzlbH0qUXtpM38vwJG6T.jpg)
हमारे देश के ज़्यादातर मिडिल-क्लास घरों में आपने देखा होगा कि घर की इनकम से लेकर फाइनेंस तक पुरुषों की ही देखरेख में होता है, जैसे की महीने का खर्च, EMI हो या घर के इंश्योरेंस। जो महिलाएं कमाती हैं उनकी फाइनेंस में हिस्सेदारी तो होती है लेकिन आमतौर पर वे भी अपनी इनकम सास या पति के ही हवाले कर देती हैं। जबकी घर का खर्च कैसे चल रहा है यह जानना महिलाओं का भी उतना ही ज़रूरी है।
तो आइए जानते हैं कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी घर के फाइनेंस के बारे में पूरी जानकारी होना क्यों ज़रूरी है।
महिलायें हमेशा से घर के खर्चे संभालती आई हैं
महिलाओं को जन्म से ही फाइनेंस की बेहतर समझ होती है इसलिए वे परंपरागत रूप से दिन-प्रतिदिन के खर्चों को संभालती आई हैं, जैसे कि घर में बिल का भुगतान करना या महीने भर का सामान खरीदना। इससे घर अच्छी तरह चलता रहता है क्योंकि महिलाओं में naturally बचत की भी आदत रहती है। इसलिए सही फाइनेंशिअल नाॅलेज और सहायता से महिलाएं खुद को बेहतर फाइनेंशिअल प्लानर होने के लिए तैयार कर सकती हैं, जो खर्च और बचत के मामले में पैसों को कैसे बाटें इस बारे में अधिक जानती हों।
बढ़ रही महंगाई के दौर में तैयार रहना
आजकल हर पल बढ़ रही महंगाई के बीच घर के खर्चों को संभालना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में एक अच्छा घर खरीदना या बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना और एक लिविंग स्टैंडर्ड मेंटेंन करना सिर्फ पुरुष की नहीं घर की महिला की भी जिम्मेदारी है। इसलिए आपको एक साउंड फाइनेंशिअल नाॅलेज का होना बहुत ही जरूरी है। आप अपने और घर के लिये एक बेहतर प्लान कर सकती हैं बस जरुरत है सही फाइनेंशिअल ऐडवाइस, नाॅलेज और अवेयर रहने की।
हर तरह की फाइनेंशिअल इमरजेंसी के लिए तैयार रहेंंगी
फाइनेंस की जानकारी आपके भविष्य में बहुत मदद करती है। आज जब महिलाएं समानता की बात कर रही हैं, तो उन्हें समझना चाहिए कि पति या भाई या पिता पर घर की सारी financial ज़िम्मेदारियाँ डालना और उन पर डिपेंड होना जरूरी नहीं है। यह ज़रूरी नहीं है कि आप कामकाजी हों, हाऊसवाइफ होकर भी आप अपने परिवार की जरूरतों जैसी की होम लोन या EMI या महीने के सारे खर्चों के बारे में जानकारी रखें, ताकि किसी भी इमरजेंसी के दौरान आपको तकलीफ ना हो, क्योंकि आपके पास घर की पूरी जानकारी है।
फाइनेंस की नाॅलेज आपको एम्पाॅवर करती है
जैसा की आप जानती हैं कि 'मनी इज पॉवर' कहा जाता है तो इस पावर की पूरी जानकारी सिर्फ घर के पुरुषों के ही नहीं आपके हाथ में भी होनी चाहिये।
जब आपके पास फाइनेंस की पूरी जानकारी होंगी तो आप घर के बारे में बेहतर फैसले ले पाएँगी और घर की इनकम को सही जगह इन्वेस्ट कर सकेंगी। इससे पूरे घर को फायदा होगा और आपका भी बढ़ेगा।
पढ़िए : क्या महिलाओं के लिए विवाह ही उनकी वित्तीय सुरक्षा का एक साधन है ?