Advertisment

Work From Home Jobs : जानिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के 5 नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


1. परिवार के बीच विवाद का कारण


जब लोग ऑफिस काम करने जाते थे तो वह निर्धारित समय तक ही काम करते थे। लेकिन work-from-home के कारण उन्हें ज्यादा काम करना पड़ता है। और घर में दिन भर बैठे रहने के कारण के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। जिसके कारण वह चिड़चिड़े हो जाते हैं और सारा गुस्सा अपने परिवार पर निकाल देते हैं। और इस कारण आपसी तनाव बढ़ रहा है।
Advertisment


2. ज्यादा काम का प्रेशर है


पहले लोग सिर्फ 6 घंटे काम करते थे लेकिन काम का प्रेशर इतना बढ़ गया कि अब उन्हें 12 घंटे काम करना होता है। इसके अलावा घर का भी काम संभालना पड़ता है। दिन भर फोन या लैपटॉप में काम करने की वजह से उनकी आंखों पर भी बुरा असर पड़ता है।
Advertisment


3. सर दर्द


घर पर काम करने के कारण उन्हें ज्यादातर समय फोन या लैपटॉप में देना पड़ता है। जिसके कारण कई तरह की आंखों की समस्या और सर दर्द भी होता है। इसके अलावा एक ही जगह बैठे बैठे कमर में भी दर्द हो जाता है।
Advertisment


4. मोटापा बढ़ता है


लॉकडाउन के कारण हम दिन भर घर में बैठा रहते है। और ज्यादा काम के कारण हम घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। जिसका असर हमारे शरीर पर पड़ता है और हमारा मोटापा बढ़ता जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने काम समय निकालकर
Advertisment
एक्सरसाइज करें ताकि आप तंदुरुस्त रहें।

वर्क फ्रॉम होम नुकसान
सेहत सोसाइटी
Advertisment