Yami Gautam Case : यामी को मनी लॉन्डरिंग के केस में बुलाया गया

Swati Bundela
02 Jul 2021
Yami Gautam Case : यामी को मनी लॉन्डरिंग के केस में बुलाया गया

Yami Gautam Case  - एक्ट्रेस यामी गौतम को हाल में ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा ऑफिस बुलाया गया। इनके ऊपर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत चार्जिस लगाए गए हैं जिसके लिए सवाल जवाब के लिए इनको बुलाया गया है। इन्होंने हाल में ही फिल्म मेकर आदित्य धार से शादी की है और अब ये ED के चार्जिस में फस गयी हैं।

यामी ने कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं जैसे कि वरुण धवन और ऋतिक रोशन। यामी इस से पहले इनकी शादी को लेकर खूब चर्चा में थीं। यामी ने नामी फिल्ममेकर आदित्य धार से शादी की है और इन्होंने जिस सादगी से शादी की है वो सभी जगह लोगों को पसंद आ रहा है।

कब की थी यामी गौतम ने शादी ?


यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक आदित्य धार से 4 जून को एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की। नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ इस खबर की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

बाद में दिन में, शादी समारोह से कुछ और तस्वीरें जोड़े के फैन पेजों पर सामने आईं। तस्वीरों में गौतम लाल साड़ी में दुपट्टे के साथ धार के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एक रिश्तेदार भी पैरों में पायल लगाए नजर आ रहा है।

वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और विक्रांत मैसी जैसी कई हस्तियों ने इस जोड़े को शादी की बधाई दी।फिल्म निर्माता आदित्य धर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने विवाह समारोह की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे परिवार के आशीर्वाद से, हमने आज एक अंतरंग विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। हमने इस खुशी के मौके को अपने परिवार के साथ मनाया। जैसे ही हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हैं, हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”

अगला आर्टिकल