Advertisment

किसी कार्य को अपनी तरह से करने में सक्षम होना , यह मेरे लिए नारीवाद है - सनी लियॉन

author-image
Swati Bundela
New Update
सनी
Advertisment
लियॉन को एक ही स्वरुप में देखते हैं - एक पोर्नस्टार जो अब बॉलीवुड फिल्मों में काम करती है. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें उनकी करियर चॉइस के कारण पसंद नहीं करते. अपनी बोल्ड फिल्मों के कारण उनके लिए भारतियों के दिल में अपनी जगह बनाना एक कठिन अनुभव रहा हैं. दिलचस्प बात यह है कि हम अपने परिपेक्ष्य को विस्तृत करके कभी यह नहीं सोचते कि लोगों के व्यक्तित्व के अलग अलग पहलू होते हैं. उनका काम केवल उनके जीवन का एकमात्र पहलू होता हैं. क्या आप उनके बचपन के विषय में कुछ जानते हैं? उन्हें अपने जीवन में स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एडल्ट फिल्मों में काम करने के पीछे उनकी क्या वजह रही होगी, क्या आपको इसका ज्ञात हैं? हम क्यों उनके निजी जीवन में उन्हें जाने बिना उन्हें नकार सकते है? बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ साथ वह एक माँ भी हैं जो हर सामान्य माँ कि तरह अपने बच्चे को दुनिया की हर ख़ुशी देना चाहती हैं. जब उनमें और अन्य लोगों में इतनी समानताएं हैं, तो उनके खिलाफ इतना विरोध क्यों?

शीदपीपल की विचार संपादक किरण मनराल ने सनी लियॉन से अनेक मुद्दों पर बात करी जैसे - मात्रतव, ट्रोलिंग, उनका बचपन और आतंरिक जीवन.
Advertisment

नारीवाद की परिभाषा


नारीवाद के विषय में उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा वही किया है जो मुझे ठीक लगा. मेरे लिए नारीवाद का अर्थ हैं, वह सब करने में सक्षम होना जो आप करना चाहते हो. मुझे लगता है नारीवाद मेरे व्यक्तित्व का एक अहं हिस्सा इसलिए हैं क्योंकि मैं एक ऐसे घर में पैदा हुई हूँ जहाँ लैंगिक भेद भाव नहीं था. मेरे घर में मेरी माँ और पापा - दोनों ही खाना पकाते थे. मुझे लगता है महिलाओं को आत्मसम्मान की भावना का एहसास घर से ही होता हैं. "
Advertisment

वह कहती है कि मातृत्व उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पहलु है और वह पूरी कोशिश करती है कि उनकी बेटी सुरक्षित रहे. इसके लिए वो खुद को भी स्वस्थ रखती हैं.


Advertisment

बायोपिक


अपनी बायोपिक के लिए उन्हें अपने जीवन के कुछ खट्टे मीठे पल याद करने पड़े, जो उनके लिए एक दर्दनात्मक अनुभव था. उनके माता-पिता कैंसर से पीड़ित थे और कुछ समय बाद उनका निधन हो गया था.
Advertisment

ट्रोलिंग


ट्रोलिंग के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रॉल्स को अपने सोशल मीडिया पेज से दूर रखने के लिए वह उन्हें ब्लॉक कर देती हैं.
Advertisment

महिला सशक्तिकरण


उनके अनुसार महिलाएं तभी अपनी आवाज़ उठा सकेंगी जब वह अपनी कहानियों के साथ बाहर आने का प्रयत्न करेंगी. हम सनी लियॉन की हिम्मत को सलाम करते है और आशा करते है कि वह सदा सफलता की सीढ़ी चढ़ती रहें और नारीवाद का सन्देश फैलाती रहें
Advertisment