घर से काम करने वाले लोगों के लिए 6 सुझाव, ध्यान में रखने वाली कुछ बातें यह है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

तो अगर आप इस तरह से काम करते है तो आप के ध्यान में रखने वाली कुछ बातें यह है:

1) कार्यक्रम की योजना बनाएं

Advertisment

अपने दैनिक कार्यक्रम की योजना बनाएं और उस पर ही अमल करें. उचित कामकाजी घंटे का नियम बनायें और व्यावहारिक रूप से उसका पालन करें. आपको लगता होगा कि घर से काम करने का मतलब यह होता है कि आप जब चाहें काम करें इसे अपनी आदत न बनायें. यह लंबे समय में आपके लिये नुकसानदायक साबित होगा. अपने शेड्यूल के हिसाब से काम करें और जब आप काम कर रहे हो तो कुछ भी न करें. और अपने निधार्रित समय से बाहर जाकर काम न करें.(जब तक वह आपातकालीन न हो).

2) एक जगह तय करें

Advertisment

आपको रोज़मर्रा की दिनचर्या के लिए अपने काम करने की जगह का चुनाव करना भी बहुत महत्वपूर्ण है. किसी ऐसे स्थान का चुनाव करें जिसे आप पसंद करते हैं या आरामदायक महसूस करते हैं. लेकिन स्पष्ट रूप से अपने कार्यक्षेत्र को परिभाषित करें और पेशेवर रूप से उसे करें.

3) रुटिन बनायें और ठीक से तैयार रहें

Advertisment

अगर आप अपने पैजामें में है तो यह अच्छा लगता है लेकिन यह आपको काम शुरू करने के लिए आवश्यक प्रेरणा नहीं देगा. आप अपना एक शेड्यूल बनायें जैसा की आप काम पर जाते वक़्त बनाते है. समय पर दैनिक काम को पूरा करें और अच्छी तरह से कपड़े पहने. इससे आपको प्रोफेशनल सा महसूस होगा और प्रेरणा भी मिलेंगी.

4) अपने काम को गंभीरता से लें

Advertisment

क्या आप वास्तव में काम करने में देर से जाएंगे यदि आपको पता हो कि आपके पास विशिष्ट कामकाजी घंटे हैं और कोई आप नज़र रख रहा है? घर से काम करने को गंभीरता से ले और ख़ुद अपने पर नज़र रखें. यदि आप अपने समय को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो आपके आस-पास के लोग भी आपको गंभीरता से नही लेंगे. आप उन्हें बतायें कि जब आप काम पर हों तो आप को परेशान न किया जायें.

आप अपना एक शेड्यूल बनायें जैसा की आप काम पर जाते वक़्त बनाते है. समय पर दैनिक काम को पूरा करें और अच्छी तरह से कपड़े पहने. इससे आपको प्रोफेशनल सा महसूस होगा और प्रेरणा भी मिलेंगी.

Advertisment

5) एकरसता को तोड़े


अकेले काम करना थोड़ा नीरस हो सकता है. उसी नीरसता को ख़त्म करने के लिये आप कई बार कैफे जायें या फिर आप क्लाइंट के साथ मीटिंग कैसे रेस्टोरेंट में रखे. यह करना काफी महत्वपूर्ण है.
Advertisment

6) संचार बहुत महत्वपूर्ण है


सुनिश्चित करें कि दूर से काम करना कही ऐसा न हो कि बगैर संचार के काम करना बन जायें. सभी संचार ईमेल पर नहीं हो सकते हैं. कुछ संचार के लिये वॉइस कॉल और वीडियो कॉल का भी उपयोग करें. वही याद रखें कि अपने क्लाइंट और दूसरे सहकर्मियों से संबंध बनायें रखने के लिये कुछ समय में उनसे मिलें जरुर.