New Update
वह कहती हैं कि इसे खाने के बाद लोगों को जोड़ों के दर्द, डायबिटीज आदि से भी छुटकारा मिलेगा. "हमारे प्रोडक्ट्स बिग बाजार, आदित्य बिरला, डोराबजी, ऑनलाइन बिग बास्केट, अमेज़ॉन, रिलायंस और अन्य मॉल में उपलब्ध हैं. हमारे प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं."
उन्होंने यह भी बताया कि जब २००१ में भुज में भूकंप आया तो वह वहीँ पर थी. उन्होंने वह हुए विनाश को बहुत नज़दीक से देखा हैं. वह इस आपदा को अपने जीवन का टर्निंग पॉइंट बताती हैं क्यूंकि उन्हें उस समय इस बात का ज्ञात हुआ कि वर्तमान में जीना कितना ज़रूरी हैं. इसके पश्चात, वह लोगों के लिए कुछ करना चाहती थी और रूचि फूड् को शुरू करने में यह सीख उनकी प्रेरणा बनी.
उन्होंने रूचि फूड् शुरू करने से पहले कि मुश्किलों के विषय में बात करते हुए कहा कि कुछ भी शुरू करने के लिए आवश्यक हैं कि हम संयम रखें. " ज़रूरी नहीं हैं कि किसी और का यूनिट चल रहा हैं तो आपका भी चलेगा. यह भी ज़रूरी नहीं कि यदि किसी और का नहीं चल रहा तो आपका भी नहीं चलेगा. आपको मार्किट को ठीक से समझना होगा और फिर काम करना होगा. शुरुआत में आपको होने वाला खर्चा ही दिखता है और लोगों को बताने में भी समय लगता है कि आप क्या काम कर रहे हैं और इससे उन्हें क्या लाभ होगा. अपना व्यवसाय स्थापित करने में समय लगता है परन्तु उसका फल मीठा होता हैं"
हम संगीता जैसी उद्यमियों और उनके जज़्बे की सराहना करते हैं.