Advertisment

ट्रैवल प्लान्स को पूरा करने के लिए पैसे बचाने के बेहतरीन तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
हाल के समय ने ट्रैवलिंग को हर जगह मौजूद जीवन शैली बना दिया है। किसी ना किसी तरह से आपके जीवन के हर समस्या का हल एक ट्रिप कर लेना होता है। हां, ट्रैवलिंग तो कूल है और निजी तौर पर एक वेकेशन बहुत मायने रखता है लेकिन तब भी क्या हमारी कमाई और पॉकेट मनी इतनी होती है कि हम ऐसी जीवनशैली को बनाए रख सकते हैं? शायद हां या शायद नहीं लेकिन बुद्धिमानी से बचत करना आपको आपके मनचाहे डेस्टिनेशन (गंतव्य) तक ट्रैवेल करने में मदद कर सकता है। ये हैं कुछ ऐसे तरीके जो आपकी ट्रैवलिंग के लिए पैसे बचाने में मदद कर सकती हैं:-
Advertisment

ट्रैवेल अकाउंट बनाएं


Advertisment
लंबे समय तक चलने वाले हल के लिए हर महीने अपने कमाई का थोड़ा सा हिस्सा ट्रैवल के उद्देश्य से रखें। इसे जमा होने दें। शानदार तरीके से बिना पैसों की कमी के इस बजट से योजना बनाकर बेफिक्र होकर यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

दूसरे चीजों के साथ बदलें

Advertisment

कुछ पाने के लिए आपको दूसरे को जाने देना होगा। अपने पहली यात्रा के अनुभव के बारे में सोचें जो आपने की थी, उससे कैसा महसूस हुआ ? वहीं अनुभव दुबारा पाने के लिए आपको कुछ चीजों के साथ सौदा करना पड़ेगा । थियेटर में मूवी देखने की जगह और कॉन्सर्ट्स में जाने की जगह आप ट्रैवलिंग के लिए पैसे बचा सकते हैं। यह भले ही बहुत छोटा सा योगदान हो, लेकिन यह आपके ट्रैवल अकाउंट में कुछ वैल्यू जरूर जोड़ेगा।
Advertisment

खर्च पर सख्त लगाम


Advertisment
अगर आप कुछ ही समय में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने खर्च पर जितना हो सके लगाम लगाएं। न्यूनतम ख़र्च वाली जीवन शैली, अगर देखा जाए, तो जीवन जीने का एक बेहद अच्छा तरीका है। पलों से लगाव रखें चीजों से नहीं। कुछ तरीके जिससे हम खर्च पर कटौती कर सकते हैं, वो हैं - खुद को अनावश्यक शॉपिंग से रोकना, घर का बना खाना खाना ना कि रेस्टोरेंट्स या कैफे में और कोई भी खर्च करने से पहले खुद से पूछना कि क्या यह वाकई ज़रूरी है!

आखिर में एक बजट ट्रिप

Advertisment

एक बजट के अंदर ट्रैवेल बिल्कुल संभव है, उसके लिए बहुत से तरीके हैं जैसे कि - कार की जगह लोकल ट्रांसपोर्टेशन का इस्तेमाल, घर या हॉस्टल में रुकना, टिकट्स पहले से ही बुक कर लेना और समूह में घूमने जाना जिससे हर आदमी पर कम खर्च होता है। 
Advertisment

कुछ लोग हैं जो ट्रैवेल करने के लिए ही जीते हैं और नई जगहों पर घूमने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। शिव्य नाथ जैसे ट्रैवेलर्स ने अपनी ज़िंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे सिर्फ अपने ट्रैवलिंग पैशन के लिए। प्रभावी रूप से बचत करना उन लोगों के लिए बहुत आवश्यक है जो अपनी जिंदगी  में बैलेंस बना कर चलना चाहते हैं। 
मनी और इन्वेस्टिंग
Advertisment