माहिरा खान के 5 मशहूर शो - जानिए थोड़ा करीब से

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. हमसफर


यह शो 2011 में रिलीज हुआ था जिसने माहिरा खान ने उम्दा एक्टिंग की थी। माहिरा खान को इस शो की एक्टिंग के लिए देश के बाहर भी बहुत सराहना मिली थी और लोग आज भी माहिरा खान को शो के लिए पसंद करते हैं। इस शो में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के बाद माहिरा खान को लक्स स्टाइल अवार्ड भी मिला और बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल के लिए हम अवार्ड भी मिला।
Advertisment

2. बिन रोये


2016 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्दगिर्द घूमती है जो अपने भाई के प्यार में पड़ जाती है। इस
Advertisment
फिल्म के द्वारा कई तरीके के सिरोटाइप को तोड़ा गया और उससे आगे इस फिल्म को बहुत पसंद भी किया गया। यूट्यूब पर इसके रिलीज के बाद माहिरा खान को मोस्ट स्टाइलिश एक्टर और मसाला अवार्ड भी मिला।

3. शहर- ए- ज़ात

Advertisment

यह शो 2012 में रिलीज हुआ था माहिरा खान ने एक शादीशुदा औरत का किरदार निभाया था जो सामाजिक परंपराओं में बसने की बहुत कोशिश करती है। इस शो को बहुत सिद्धि हासिल हुई और इसके बाद मायरा खान को फिर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और उन्होंने फिर से हम अवार्ड से जीता।

4. वरना

Advertisment

इस फिल्म को माहिरा की बाकी फिल्मों की तरह बहुत ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली पर माहिरा खान के किरदार जो इसमें एक बलात्कार पीड़ित औरत का था, ने लोगों को रूह तक छू लिया। इस फिल्म के किरदार के लिए भी माहिरा खान को लक्स स्टाइल बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला।

5. बोल

Advertisment

बोल मूवी माहिरा खान की डेब्यू मूवी थी जिसमें उन्होंने स्पोर्टिंग रोल निभाते हुए लोगों का दिल जीत लिया। उनका रोल आयशा नाम की एक लड़की का था जो संगीत में अपनी रुचि रखती है। ये मूवी भी पाकिस्तान की सबसे ऊँची कमाई करने वाली मूवीज में से एक रही और इसने माहिरा को खूब सम्मान दिया।बोल माहिरा खान के 5 मशहूर शो में से एक है ।

माहिरा खान की अगली फिल्मों का उनके सभी फैंस को बहुत इंतज़ार है।
Advertisment


 
एंटरटेनमेंट