/hindi/media/media_files/HcSxurrgfX2wd8jNSly0.png)
Role Of Women In Family: महिलाएं परिवार की वो कड़ी होती हैं जो पूरे परिवार को जोड़ कर रखती हैं और परिवार में सुख और शांति बनाए रखने में मदा करती ही। ये परिवार का वो महत्वपूर्ण अंग होती हैं जिनके बिना बाकी अंग काम नहीं कर सकते। ये किसी ना किसी प्रकार से सबके कार्यों में सहायता करती हैं।बिना महिलाएं के कोई भी परिवार स्थिर नहीं रह सकता। वे परिवार में संतुलन बनाए रखने में मदद करती हैं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे विषय जिसमे महिलाएं परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं
जानिए महिलाओं की परिवार में भूमिका के बारे में
1. भावनात्मक रूप से समर्थन
महिलाएं परिवार के हर एक सदस्य का भावनात्मक रूप से समर्थन करती हैं। दुख एवं परेशानी के समय में वे हर एक सदस्य की ढाल बनकर खड़ी रहती हैं और उन्हें इमोशनल सपोर्ट देती हैं । वे हर एक सदस्य को प्रेम और ममता प्रदान करती हैं। इससे प्रसार वालों का धैर्य और हिम्मत बनी रहती है
2. वित्तीय प्रबंधन
पैसे कमाने का काम भले ही पुरुष करते हैं परन्तु उन पैसों को संभालना और उन्हें जरूरत के अनुसार खर्च करना ,ये काम महिलाएं हैं। वे एक - एक पैसा बहुत ही सोच समझकर खर्च करती हैं। इस प्रकार वे परिवार में बजट और वित्तीय प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
3. पारिवारिक संबंधों में मजबूती लाना
महिलाएं परिवार के सभी सदस्यों के बीच जुड़ाव बनाकर रखती हैं। वे पारिवारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करती हैं और साथ ही साथ सभी सदस्यों के बीच प्यार और समझ को बढ़ावा देती हैं।यदि कभी किसी को आपस में मन- मुटाव हो भी जाते हैं तो महिलाएं उसे अपनी समझदारी और प्यार से सुलझाकर परिवार की एकता वापस ले आती हैं।
4.परिवार की देखभाल
महिलाएं परिवार की देखभाल करती हैं। सभी सदस्यों की जरूरतों को पूरा करती हैं और उनका ध्यान रखती हैं । वे बच्चों ,पति और बाकी लोगों का खाना -पीना, बच्चों की पढाई , पति के ऑफिस की तैयारी ,घर की साफ सफाई ,आदि चीज़ों को बखूभी संभालती हैं।
5. पारिवारिक निर्णय में भागीदारी
काफी बार ऐसा होता है कि घर के पुरुष काम और बाहर की भागदौड़ में कुछ निर्णय नहीं ले पाते। वे या तो बहुत इमोशनल होकर निर्णय ले लेते हैं या तो बहुत प्रैक्टिकल होकर ,जो कि परिवार के लिए अच्छा नहीं होता। ऐसे में महिलाएं समझदारी के साथ निर्णय लेती हैं।