Advertisment

Mrunal Thakur : जानें मृणाल ठाकुर के बारें में 10 बातें

बॉलीवुड : मृणाल ठाकुर अभी एक बेहतरीन भारतीय अभिनेत्री बन चुकी है। कई टेलीविजन अभिनेताओं ने बॉलीवुड में डेब्यू किए है लेकिन उनमें से कुछ ही इंडस्ट्री में अपना नाम बना पाए हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Mrunal

Mrunal Thakur (Image Credit : Loksatta/Mid-Day)

Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मराठी फिल्मों और भारतीय टेलिविज़न धारावाहिकों में अभिनय करती हैं उनका जन्म 1 अगस्त 1992 में हुआ था। मृणाल ठाकुर अभी एक बेहतरीन भारतीय अभिनेत्री बन चुकी है। कई टेलीविजन अभिनेताओं ने बॉलीवुड में डेब्यू किए है लेकिन उनमें से कुछ ही इंडस्ट्री में अपना नाम बना पाए हैं। उन में से एक मृणाल ठाकुर है जिसने सबसे पहले सीरीज मुझे कुछ कहती है, ये खामोशियां में काम की थी और फिर कुमकुम भाग्य जिससे वह जल्दी वह बहार निकल के आई। वह टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अपनी भूमिका के साथ और सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ अपने बड़े ब्रेक के बाद स्टारडम तक बढ़ीं है। मृणाल बॉलीवुड में सबसे नए चेहरों में से एक है। आइए जानते हैं मृणाल ठाकुर के बारे में कुछ बातें। 

Advertisment

मृणाल ठाकुर के बारें में 10 बातें 

National Crush Mrunal Thakur

1.मृणाल ठाकुर अभी भारत की नई नेशनल क्रश के तौर पर उभर रही है।

Advertisment

2. मृणाल की मातृभाषा मराठी है, लेकिन वह खानदेशी भाषा बोल सकती हैं, जो खानदेश क्षेत्र में बोली जाती है, जिसमें महाराष्ट्र के धुले, जलगाँव और नंदुरबार जिले शामिल हैं।

3. मृणाल ने इंडो-अमेरिकन फिल्म लव सोनिया से डेब्यू किया था। उसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी, मृणाल ने कथित तौर पर अपने अभिनय के लिए वेश्याओं की भाषा और वेश्याओं के तौर-तरीकों का अध्ययन करने के लिए वेश्यालय का दौरा किया। 

4. मृणाल को फिल्म लव सोनिया के प्रदर्शन के बाद, उन्हें यश राज फिल्म्स की ऑफर आया था और उन्हें तीन फिल्मों का सौदा करने की ऑफर की गई। लेकिन मृणाल ने इस सौदे को ठुकरा दिया क्योंकि वह अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना चाहती थी और साथ ही एक अच्छा अंतरराष्ट्रीय करियर भी बनाना चाहती थी। उन्होंने इस वजह से ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर खान के साथ काम करने का मौका खो दिया था।

Advertisment

5. मृणाल ने सती की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, जो हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक, मैट्रिक्स में सबसे प्रमुख भूमिकाओं में से एक है। लेकिन यह काफी निराशाजनक है की चीजें मृणाल के पक्ष में काम नहीं कर पाई और उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से भूमिका खो दी।

6. मृणाल की बड़ी बहन लोचन एक मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट हैं। मृणाल एक तरह से मेकअप और बालों की तरफ अपनी बहन की तरह खिंची चली आती हैं।

7. मृणाल एक शौकीन रीडर और फोटोग्राफर हैं। उसने कई देशों का दौरा किया है और वह कथित तौर पर उन सभी यादगार तस्वीरों के साथ एल्बम बनाती है जो उसने उन जगहों पर क्लिक की होती है।

Advertisment

8. जब मृणाल, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसी परियोजनाओं के लिए प्रसिद्ध लेखक शरद चंद्र त्रिपाठी को डेट कर रही थी, तब उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए 7 में भाग लिया था।

9. मृणाल करण जौहर और धर्मा की बहुत बड़ी फैन हैं, और उनको नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज में करण जौहर के निर्देशन में काम करने का मौका भी मिली था और वह इसे अपनी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानती हैं।

10. मृणाल का जन्म धुले, महाराष्ट्र में एक असिस्टन्ट जनरल मैनेजर और एक हौसविफए के घर में हुआ था। उन्होंने अपने दम पर काम किया और अपने पसंदीदा रास्ते पर अपना करियर बनाया।

कुमकुम भाग्य Mrunal Thakur
Advertisment