Bollywood Women Centric Movies: बॉलीवुड की विमेन सेंट्रिक फिल्मों की अगर बात करें तो बॉलीवुड ने एक से एक अच्छी फिल्में बनाई हैं, जो महिलाओं पर आधारित हैं और जिनका हमारे भारत के साथ-साथ बाकी देशो में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। हर फिल्म जो कि महिला केंद्रित है उसमें कोई ना कोई सामाजिक संदेश जरूर होता है। हमारे समाज की रूढ़िवादिता को तोड़ा जाता है और महिलाओं के विकास को दिखाया जाता है।
ये हैं बॉलीवुड की कुछ 5 बेहतरीन विमेन सेंट्रिक फिल्में
1. Neerja
इस फिल्म में अभिनेत्री सोनम कपूर ने नीरजा का रोल प्ले किया है जिसमें वह एक एयरहोस्टेस होती हैं। यह फिल्म एयर होस्टेस नीरजा भनोत के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के द्वारा, नीरजा की जीवनी दिखाई गई है, जिसमें एक बहादुर लड़की का किरदार दिखाया गया है, जिसने अपना जीवन बलिदान करके प्लेन हाइजैक के यात्रियों की जिंदगी को बचाया।
2. Raazi
राजी फिल्म में आलिया भट्ट ने एक जाबाज़ और बहादुर लड़की का रोल प्ले किया है, जिसने अपने देश के लिए पड़ोसी देश के फौजी से शादी की और किस तरह के खतरों का सामना किया है। इस फिल्म में आलिया द्वारा प्ले किया गया रोल जिसका नाम 'सहमत' है उसने अपनी जान की फिक्र ना करते हुए अपने देश के लिए बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया। इस फिल्म से देश की हर उस बेटी को प्रेरणा और श्रद्धांजलि मिली जो अपने देश के लिए किसी न किसी तरह से बलिदान कर रही हैं।
3. English Vinglish
इस फिल्म में मुख्य किरदार शशि गोडबोले हैं जिसे दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने निभाया है। इस फिल्म में एक आम आदमी की जिंदगी के बारे में बताया गया है कि किस तरह उसे अंग्रेजी ना आने के कारण उसके घरवाले उसे इग्नोर और डिमोटिवेट करते हैं। उसके खुद के पति या बेटी उसे नीचा दिखाते हैं पर शशि की हिम्मत या अंग्रेजी सीखने की जिद उसे सफलता देती है जब उसके रिश्ते में एक शादी न्यूयॉर्क शहर में होती है और शशि वहां शादी के कुछ दिन पहले से रहकर अंग्रेजी की क्लास लेती है और अपनी अंग्रेजी में सुधार कर लेती हैं जिसे सुनने के बाद उसके पति और बेटी को सलाह मिलती है और खुद की सोच पर शर्म आती है।
4. Mom
मॉम फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं बल्की एक इमोशन और फीलिंग है जो एक मां या बेटी के बीच होती है और इस फिल्म में भी यही दिखाया गया है किस तरह एक मां अपनी बेटी के लिए हर खतरा, हर चैलेंज का बिना किसी डर के सामना करती है। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने मां (देवकी सब्रवाल) का और सजल अली ने बेटी (आर्या सब्रवाल) का किरदार निभाया है। फिल्म में जब आर्य का गैंग रेप हो जाता है जिसकी वजह से वो ट्रॉमा में चली जाती है और उसका ये दर्द उसकी मां देवकी से देखा नहीं जाता और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए वे हर रेपिस्ट से बदला लेती हैं बिना किसी की परवाह किये।
5. Piku
पीकू फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पीकू का किरदार निभाया है जो अपने पिता (भास्कर बनर्जी) से बहुत करीब है। वो एक बहुत केयरिंग और लविंग बेटी है जो अपने पिता की सेवा करती है और हमेशा सिर्फ उन्हीं के बारे में बातें करती है। पीकू अपनी खुद की जिंदगी और सपनों से ज्यादा अपने पिता के बारे में चिंता करती है। उसे अपनी निजी जिंदगी और अपने पिता के बीच हमेशा एक संतुलन बनाए रखना पड़ता है। इस फिल्म में पीकू को निस्वार्थ बेटी के रूप में दिखाया गया है जो अपने पिता से बहुत प्यार करती है और एक मां की तरह उनकी देख भाल करती है।
सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन अंजली सिंह का है।