Advertisment

Prime Hindi original: अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखे ये 7 हिंदी ओरिजिनल

अमेज़न प्राइम पर भारतीय फिल्मों का कॉलाब ने हमें एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्में दी है। ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म ने व्यूवर्स को अनेक तरह के बेहतरीन कंटेंट दिए है जिसमें अनेक वराइटी भी है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
hindi thriller

Prime Hindi original: अमेज़न प्राइम पर भारतीय फिल्मों का कॉलाब ने हमें एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्में दी है। ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म ने व्यूवर्स को अनेक तरह के बेहतरीन कंटेंट दिए है जिसमें अनेक वराइटी भी हैं। आइये आपको बताते हैं 7 ऐसीही बेहतरीन प्राइम वीडियो ओरिजिनल।

Advertisment

जरुर देखें ये बेहतरीन हिंदी ओरिजिनल 

1. हॉस्टल डेज़ 

हॉस्टल डेज़ एक कॉमेडी-ड्रामा सिरीज है जिसे सौरभ खन्ना और अभिषेक यादव द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म इंजीनियरिंग कर रहें दोस्तों की कहानी पर निर्भर है जिससे स्टूडेंट्स काफी रिलेट कर सकेंगे। इस सीरीज के पूरे 4 सीजन हैं जोकि आप प्राइम पर देख सकेगें। स्टूडेंट लाइफ पर बनी ये सीरीज दिखाती है कि एक स्टूडेंट के कॉलेज लाइफ की जर्नी कि कैसे बेपरवा बच्चे अपने कॉलेज के आखिरी साल में आते- आते अपने करियर के लिए सीरियस हो जाते हैं और सफलता पाते हैं।

Advertisment

2. मेड इन हैवेन 

मेड इन हैवेन एक इंडियन रोमांटिक ड्रामा सीरीज है। इसकी कहानी के मुख्या किरदार है करण और तारा जोकी एक वेडिंग प्लानर होते हैं इस सीरीज में दिखाया गया है कि असल में बड़े और शानदार इंडियन शादी के पीछे एक महिला किन फेज और समाज के छोटी सोच से गुजरती हैं। शादी से पहले विर्गिनिटी टेस्ट, रसीसिम आदि जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर यह ड्रामा बना हैं। यह सिरीज समाज के खोकले पन को दर्शाता है।

3. पाताल लोक

Advertisment

पाताल लोक एक हिंदी थ्रिलर वेब सिरीज हैं। यह सिरीज 2020 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई थी। इस सिरीज को अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया हैं। भारत के बड़े शेहर जैसे दिल्ली एनसीआर में हो रहें क्रिमिनल एक्टिविटीज पर ये बेहतरीन सीरिज बनी हैं।अमेज़न प्राइम ने सच में विवर्स को बिंज वाच करने के लिए बेहतरीन सिरीज रिलीज की हैं। इस सिरीज में दिखाए ग्राउंड रियलिटी से कई लोग रिलेट भी कर सकेगे। 

4. द फैमिली मैन 

द फैमिली मैन में मनोज भाजपाई ने मुख्य किरदार निभाया हैं यह सिरीज एक एजेंट पर बेस्ड है जोकि अपने परिवार के साथ अपने एजेंसी को भी मैनेज करता है। द फैमिली मैन एक्शन थ्रिलर सिरीज है यह सिरीज एक मिडिल क्लास इंसान श्रीकांत तिवारी के लाइफ पर बनी है जोकि अपने लो पेइंग जॉब के साथ देश के लिए सीक्रेट मिशन पर भी हैंजोकि ना ही सिर्फ देश को बल्की अपने खुद के भी परिवार को मुश्किलों से बचाता है। इस सिरीज को कृष्णा डीके ने डायरेक्ट किया है।

Advertisment

5. मिर्ज़ापुर 

मिर्ज़ापुर एक क्राइम और रोमांटिक वेब सिरीज है जिसमे पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रान्त मैस्सी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसमें उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके में एक डॉन के दबदबा को दर्शाया है इस सीरिज में अपराध, हतियार, मार-पीट दिखाया गया है। जो लोग नार्थ इंडिया से हैं वो इस सीरिज में दिखाए गए समाजिक मुद्दे से रिलेट कर पायेगें और साथ ही यह सिरीज बहुत एंटरटेनिंग भी हैं। इसे अंशुमान, गुरमीत सिंह और मिहित देसाई ने डायरेक्ट किया हैं।

मिर्ज़ापुर पाताल लोक Prime Hindi original हॉस्टल डेज़
Advertisment