Radhika Madan Birthday Special: जानिए राधिका मदान की 5 बेहतरीन फिल्में

राधिका मदान ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की और आज बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली युवा अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में-

author-image
Priya Singh
New Update
Radhikka Madan

Photograph: (Radhikka Madan/Instagram )

Radhika Madan Birthday Special:राधिका मदान ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की और आज बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली युवा अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं। अपनी शानदार एक्टिंग, अलग-अलग किरदारों और दमदार परफॉर्मेंस के चलते उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। चाहे कॉमेडी हो, एक्शन हो या ड्रामा, राधिका हर रोल में जान डाल देती हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने उन्हें एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस साबित किया।

जानिए राधिका मदान की 5 बेहतरीन फिल्में

1. मर्द को दर्द नहीं होता (2018)

Advertisment

यह फिल्म राधिका मदान के करियर का एक बड़ा मोड़ थी। इसमें उन्होंने एक फाइटर लड़की 'सुपरहुमन सुइ-सुइ' का किरदार निभाया। फिल्म का एक्शन, ह्यूमर और राधिका की बॉडी लैंग्वेज ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। उन्होंने इस रोल के लिए विशेष ट्रेनिंग भी ली थी। यह एक unconventional फिल्म थी, लेकिन राधिका ने साबित किया कि वो नॉर्म से हटकर रोल निभाने की काबिलियत रखती हैं।

2. पटाखा (2018)

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राधिका ने एक देसी लड़की 'चंपा' का किरदार निभाया। गांव की पृष्ठभूमि में बनी यह कहानी दो बहनों के झगड़े पर आधारित थी। राधिका ने देसी लहजे, बोली और एक्सप्रेशन से अपने किरदार को बेहद असली बना दिया। यह फिल्म उनके अभिनय कौशल का प्रमाण थी और उन्होंने इसमें दमदार प्रदर्शन किया।

3. अंग्रेज़ी मीडियम (2020)

इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में राधिका ने इरफान खान की बेटी 'तारिका' का रोल निभाया। एक लड़की के सपनों और उसके पिता के संघर्ष को दिखाती इस फिल्म में राधिका ने काफी नेचुरल परफॉर्मेंस दी। उन्होंने पिता-बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा और इरफान जैसे दिग्गज अभिनेता के सामने भी खुद को साबित किया।

4. शिद्दत (2021)

Advertisment

इस रोमांटिक ड्रामा में राधिका ने 'कार्तिका' का किरदार निभाया। फिल्म में उनका किरदार ग्राउंडेड था लेकिन उन्होंने उसमें गहराई लाने का काम किया। उनकी और Sunny Kaushal की केमिस्ट्री ने फिल्म को इमोशनल टच दिया। रोमांस और रियलिज़्म के संतुलन में राधिका का अभिनय दिल जीतने वाला रहा।

5. कच्छे लिम्बू (2023)

इस फिल्म में राधिका ने एक टॉमबॉय किशोरी का किरदार निभाया जो क्रिकेट में अपने भाई से मुकाबला करती है। फिल्म की सादगी और राधिका की नैचुरल एक्टिंग इसे खास बनाती है। उन्होंने एक यंग लड़की की महत्वाकांक्षाओं और संघर्ष को बेहद ईमानदारी से पेश किया, जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस कर सके।

राधिका मदान Radhika Madan Radhika Madan Birthday Special