/hindi/media/post_banners/I8r8HY6C9nd7kEBhRDhE.jpg)
1. शेरशाह
शेरशाह, 2021 में ऑटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई ।फिल्म परमवीर चक्र विजेता कप्तान विक्रम बतरा के जीवन पर आधारित है। और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट ने संयुक्त रूप से किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके सदृश जुड़वां भाई विशाल बतरा की दोहरी भूमिका निभाई है, जबकि कियारा आडवाणी ने विक्रम की प्रेमिका डिंपल चीमा की भूमिका निभाई है। फिल्म में देशप्रेम और संघर्ष का बहुत मार्मिक चित्रण किया गया है।
2. Gangubai Kathiawadi
इस फिल्म की कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आलिया के अलावा, शांतनु माहेश्वरी गंगूबाई के पति के रोल में और अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में है। इ ये फिल्म कोठेवाली के सघर्ष और जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती है।
3. Bachchan Pandey
एक नए तरीके और नयी शैली के साथ बॉलीवुड में ये फिल्म बच्चन पांडेय आयी। इसमें अक्षय कुमार और कृति सैनॉन मुख्या भूमिका में हैं। फिल्म वैसे तो फुल कॉमेडी बेस्ड है लेकिन इसमें एक अलग तरह की कॉमेडी और सटायर का सहारा लिया गया है। फिल्म बहुत ही रोचक है और एक बार परिवार के साथ देखने में इसका मज़ा ही अलग है।
4. Bhool Bhulaiyaa 2
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलइया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्या भूमिका में नजर आते हैं। ये फिल्म सीक्वेल के तौर पर रिलीज हुई है। फिल्म पूरी तरह से हॉरर कॉमेडी पर बेस्ड है। इसको फॅमिली के साथ पॉपकॉर्न कहते हुए देखने का मज़ा ही अलग लेवल का होने वाला है।
5. RRR
साउथ की मूवी RRR इस साल सबके ध्यान आकर्षण का केंद्र रही। फिल्म में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारतियों का आज़ादी का थीम रखें गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने भी लीड एक्ट्रेस की भूमिका अदा की है। फिल्म ब्रिटिश हुकूमत के दिनों में ले जाती है। इसमें जबरदस्त एक्शन के साथ साथ बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी भी देखने को मिलती है।