Advertisment

Movies For Youngsters: 5 ऐसी मूवी जो युवा हर को देखनी चाहिए

जानिए कुछ ऐसी बॉलीवुड मोटीवेटिंग और कम्फर्ट मूवीज़ जो हर युवा को देखनी चाहिए जैसे -3 idiots, Dear zindagi, Zindagi na milegi dubara, Super 30, Chhichhore

author-image
Anshika Pandey
New Update
5 movies every youngster should watch

5 movies every youngster should watch: हमारे जीवन में बहुत से मनोरंजन के साधन होते हैं पर मूवीज़ सबसे प्रभावी और ज़्यादा पसंद किया जाने वाला मनोरंजन का साधन है। क्योंकि मूवी से हम रिलेट कर पाते हैं या वो हमारी ख़्वाहिशों को दिखाते हैं। कई बार हम हमारी दिक्कत और उलझन को ख़त्म करने के लिए मूवी का सहारा लेते हैं जो हमें किसी तरीके से सुकून पहुचाती है। कई बार मूवीज़ हमें प्रेरणा देती हैं तो कभी हमें ज़िंदगी का पाठ पढ़ाती हैं। कभी हमें जीवन के हर पहलू को जीने का एक नया तरीका सिखाती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही मूवीज़ जो हर युवा को देखनी चाहिए।

Advertisment

5 ऐसी मूवी जो युवा हर को देखनी चाहिए 

1. 3 idiots

अक्सर समाज में कुछ जॉब और करियर को लेकर एक अलग ही इज़्जत होती है और होनी भी चाहिए, कड़ी मेहनत से कोई उस मुकाम पर पहुंचता है, पर क्या ये जरूरी है कि हर कोई डॉक्टर या एंजिनीयर ही बने? कई बार हमारे पेरेंट्स और समाज हम पर पढ़ाई और करियर को लेकर दबाव बनाते हैं और हम एक अच्छा करियर बनाने कि रेस में दौड़ने लग जाते हैं बिना ये सोचे और समझे कि हमें क्या पसंद है और हम किसमें श्रेष्ठ कर सकते हैं। अगर आप इस बात से रीलेट कर पा रहें हैं तो कॉमेडी और सीख से भरपूर ये मूवी अपने परिवार के साथ जरूर देखें।

Advertisment

2. Zindagi na milegi dubara

आपने भी जरूर ऐसा देखा होगा कि लोग कई बार अपने काम को अपने परिवार और खुद से ज्यादा तवज्जो देते हैं और इससे उनके रिश्तों में बदलाव आने लगता है और दूरियाँ बढ़ जाती है। वो लोग ज़िंदगी के छोटे-छोटे पल खो देते हैं। कुछ ऐसी ही है ये मूवी, जहां बचपन के तीन दोस्त एक अनोखी ट्रिप पर निकलते हैं सबकी निजी ज़िंदगी में वो कहीं न कहीं जूझ रहे होते हैं और इस ट्रिप के दौरान वो ज़िंदगी को एक नए पहलू से देखने लगते हैं, आप भी ज़रूर इस मूवी को देख कर लाइट और एक ऊर्जा महसूस करेंगे।

3. Dear zindagi

Advertisment

कुछ मूवीज़ ऐसी होती हैं जो आपको एक अलग सा कम्फर्ट देती हैं, Dear Zindagi कुछ ऐसी ही है। इस मूवी में कायरा अपने ज़िंदगी में बहुत से बदलाव एक साथ देखती है जो कि एक Childhood trauma से गुज़र चुकी होती है और डिप्रेशन से परेशान होकर एक Therapist के पास जाती है। हर बदलते सेशन से साथ वो ज़िंदगी को एक नए पहलू से देखना शुरू करती है और खुद में बहुत से पाज़िटिव बदलाव महसूस करती है। ये एक मस्ट-वाच मूवी है।

4. Super 30

यह मूवी Mathmatician आनंद कुमार की रियल ज़िंदगी पर बेस्ड स्टोरी है। उनके लाइफ के शुरुआती स्ट्रगल और फिर फ्री कोचिंग सेंटर खोलने का एक नया जुनून और ज़िद देखने को मिलता है। ये मूवी कहीं न कहीं हमें ये भी बताती है कि एक गरीब परिवार और उनमें पल रहे होनहार बच्चों के क्या स्ट्रगल होते हैं। प्रेरणा से भरपूर ये मूवी एक बार अपने परिवार के साथ जरूर देखें।

Advertisment

5. Chhichhore 

इन कम्पेटिटिव एग्ज़ाम्स में कितने ही बच्चे फॉर्म भरते हैं और कितने कड़ी मेहनत करके एग्जाम देने जाते हैं पर उनमें से बहुत कम बच्चे ही एग्ज़ाम्स को पास पर पाते हैं पर जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इग्ज़ैम पास नहीं किया वो खुद को फेलीयर समझने लगते हैं, पर वो फेलीयर नहीं होते शायद उन्हें एक और मौके कि जरूरत होती है या कई बच्चे प्रेशर के चलते बस एक ही करियर के पीछे भागते रहते हैं पर वो ये नहीं समझते कि हो सकता है कि वो किसी और चीज के लिए बने हों। उन्हें ये समझना जरूरी होता है कि हमारी ज़िंदगी का सफर उसके मंजिल से ज्यादा जरूरी है। ये मूवी सिखाती है कि किसी करियर में सफलता न मिलने से कोई फैलियर साबित नहीं होता। अपने दोस्तों के साथ जरूर देखें।

Bollywood Motivational Movies मूवीज
Advertisment