Bollywood: 5 टॉप एक्ट्रेस जो बॉलीवुड की फेमस फ़ैमिलीज का हिस्सा हैं

बॉलीवुड: ऐसी बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं जो एक फिल्म इंडस्ट्री फॅमिली से बिलोंग करती हैं। इन एक्ट्रेसेस ने नेपोटिस्म के टैग को हटा कर अपने टैलेंट को प्रूव किया है। आइये जानते हैं इस ब्लॉग में इन एक्ट्रेसेज के बारे में-

author-image
Anjali Singh
New Update
latestLY

5 टॉप एक्ट्रेसेस जो रखती है तालुक फिल्म इंडस्ट्री फॅमिली से (image credit- latestLY)

5 Top Bollywood Actresses Who Belongs From Film Industry Families: ऐसी बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं जो एक फिल्म इंडस्ट्री फॅमिली से बिलोंग करती हैं। इन एक्ट्रेसेस ने नेपोटिस्म के टैग को हटा कर अपने टैलेंट को प्रूव किया है कि वे सच में एक वर्सटाइल एक्ट्रेसे हैं जो अपनी काबिलयत के बल पर आज इस मुकाम तक पहुंची हैं और इतना ही नहीं बल्कि उन सबने अपने परिवार का नाम और भी रोशन किया है और उन सभी को गलत साबित किया जो उन्हें उनके टैलेंट के लिए नहीं बल्कि नेपोटिस्म का शिकार कहते हैं। आइये जानते हैं ऐसी ही 5 टॉप स्क्ट्रेसेज के बारे में। 

Advertisment

जानिये कौन सी 5 टॉप एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड की फेमस फ़ैमिलीज का हिस्सा हैं

1. करीना कपूर खान 

करीना कपूर एक जाने-माने फिल्म इंडस्ट्री फॅमिली 'कपूर' फैमिली से हैं जिन्हे पूरी दुनिया जानती हैं, करीना के दादा जी जो एक लेट 50 के फेमस एक्टर, डायरेक्टर और प्रोडूसर सब रह चुके हैं। करीना के परिवार में ज्यादातर लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और एक से एक बेहतरीन एक्टर्स हैं। करीना ने बॉलीवुड में आकर अपने परिवार की शोभा और विरासत को न सिर्फ कामयाब रखा बल्कि उसमें चार चाँद लगाए। ऑडियंस ने करीना को काफी प्यार दिया और करीना ने भी खुद को प्रूव किया कि वे एक बेहतर एक्ट्रेस हैं। 

Advertisment

2. काजोल 

काजोल भी अपनी माँ तनूजा की तरह एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं जिन्होंने काफी अच्छी अच्छी फ़िल्में की हैं। काजोल ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से अपना एक फैन बेस बनाया है जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। काजोल ने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलों में अलग जगह बनाई है चाहे वह रोमांस हो या थ्रिलर उन्होंने हर रंग में खुद को प्रूव किया है कि वे बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। 

3. रानी मुख़र्जी 

Advertisment

रानी और काजोल एक ही फॅमिली से बिलॉन्ग करती हैं और वे दोनों कजिन्स हैं। काजोल की तरह रानी का भी फैनबासे काफी बड़ी है। रानी ने भी कॉमेडी, रोमांस, थ्रिलर हर रंग में खुद को साबित किया है कि वे एक नेपोटिस्म की वजह से नहीं बल्कि खुद के दम पर इस मुकाम पर पहुंची हैं।  

4. श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा कपूर आज की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने ने एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग और डांसिंग फील्ड में खुद को प्रूव किया है कि वे एक नेपौकिड नहीं बल्कि एक अच्छी और स्किलफुल एक्ट्रेस हैं और उनकी कई सारी फिल्मे सुपरहिट रही हैं और उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी बड़ी है।  

Advertisment

5. आलिया भट्ट

आलिया को शुरुवात में पब्लिक की काफी बातें सुननी पड़ी थी कि वे इस इंडस्ट्री में अपनी फॅमिली की वजह से आयी हैं पर वक़्त के साथ-साथ आलिया ने सबको गलत साबित कर दिया और अपनी एक्टिंग से लोगो को काफी इम्प्रेस किया है और वे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं। 

Bollywood एक्ट्रेस Actresses नेपोटिस्म