OTT Shows: इस वीकेंड जरुर देखें ये 5 टॉप Ott शोज

वीकेंड आने को है, तो क्या आपने सोचा की इस वीकेंड आप क्या कर रहे हैं? अगर आप फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं और कुछ अच्छे शोज देखने के लिए खोज रहें हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन Ott शोज जिससे आपका वीकेंड और बेहतरीन बन जाएगा।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
107488049.webp

( Image credit : Times now )

5 Top Ott Shows: वीकेंड आने को है, तो क्या आपने सोचा की इस वीकेंड आप क्या कर रहे हैं? अगर आप फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं और कुछ अच्छे शोज देखने के लिए खोज रहें हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन Ott शोज जिससे आपका वीकेंड और बेहतरीन बन जाएगा।

OTT Shows: इस वीकेंड जरुर देखें ये 5 टॉप OTT शोज

1. किलर सूप

Advertisment

11 जनवरी को रिलीज होने वाली ये शो को आप नेत्फ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें लीड रोल में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा हैं। इस फिल्म के ट्रेलर से ये थ्रिलर और सस्पेंस से भरी लग रहीं हैं। ये मूवी वाकई में काफी दिलचस्प हैं इस मूवी को और मनोरंजक बनती हैं ट्रेलर में दिखाई किलर सूप के इर्द गिर्द घुमती इस फिल्म की कहानी। अगर आपको भी खूब सस्पेंस और थ्रिलर से भरी वीकेंड चाहिए तो आप इस फिल्म को जरुर देख सकते हैं।

2. द लीजेंड ऑफ़ हनुमान 3 

लीजेंड ऑफ़ हनुमान के 2 सफल सीजन के बाद अब आई हैं एनिमेटेड सीरिज थ लीजेंड ऑफ़ हनुमान 3 जोकि आपको डिज़्नी + हॉटस्टार पर देखने मिल जाएगी। जबसे इसकी रिलीज की घोषणा सोशल मीडिया पर की गयी तभी से फैन्स इसे देखने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे थे और 12 जनवरी को रिलीज होने के बाद इसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं आप भी इसे देख सकते हैं।

3. इंडियन पुलिस फोर्स

इस वेबसीरीज को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी है और इनकी हर फिल्म की तरह ही ये सेरिज भी धमाकेदार हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड कॉप रोल में हैं जोकि शहर में हुए ब्लास्ट के पीछे के राज खोलते हैं। 7 एपिसोड वाली इस सीरिज को आप जरुर पसंद करेंगे आप इसे अपने वाच लिस्ट में डाल सकते हैं।

4. आर्या 3 

Advertisment

सुष्मिता सेन की यह फिल्म जिसमे उन्होंने लेडी डॉन का रोल निभाया हैं। अपने पहले 2 सीजन से लोगो का दिल जीत चुका है और इस तीसरे सीजन की कहानी की शुरुवात वही से होती है जहा दूसरे की ख़त्म हुई थी। इस पूर सीजन में सुष्मिता सेन कैसे एक नॉर्मल महिला से ड्रग डीलिंग कर लेडी डॉन बनती हैं और अपने बच्चों को पालती हैं उसपर ये पूरा शो निर्भर है।

5. भक्षक 

9 फरवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म में लीड रोल भूमि पेडनेकर निभा रहीं हैं। जिसे पुलकित द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में भूमि एक रिपोर्टर का रोल निभाती हैं। जिसमें कुछ लड़कियों के साथ एक शेल्टर होम में गलत हो रहा है और इसकी पूरी इन्वेस्टीगेशन करके वो सबके सामने इसका पर्दा फाश करती हैं।

वीकेंड OTT Shows