/hindi/media/media_files/2025/04/06/xtoULtAuxlxKoGchg1nZ.png)
Pink Photograph: (Pinterest)
5 women centric movies that everyone should watch: महिलाओं ने हमेशा समाज में अपने योगदान के माध्यम से इतिहास रचा है, चाहे वो फैमिली, वर्क्सपेस या समाज के दूसरे पहलुओं में हो। समय-समय पर, फिल्म इंडस्ट्री ने इन इंस्पिरेशनल महिलाओं की कहानियों को पर्दे पर जीवित किया है, जो न केवल दर्शकों को प्रभावित करती हैं, बल्कि उन्हें इंस्पायर भी करती हैं। ऐसे कई फिल्म मेकर्स और लेखक हैं जिन्होंने महिलाओं की स्ट्रगल, सफलता और शक्ति को दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत किया है। चाहे वह किसी ऐतिहासिक महिला की बायोग्राफी हो, या एक फिक्शनल कैरेक्टर की इंस्पिरेशनल जर्नी। आइए ऐसी ही कुछ मूवीज़ का सजेस्शन देखते हैं।
महिलाओं पर बनी हुई 5 मूवीज़ जो सबको ज़रूर देखनी चाहिए
1. मैरी कॉम (Mary Kom)
इस फिल्म में बॉक्सर मैरी कॉम की रियल लाइफ स्टोरी को दर्शाया गया है जो 5 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं। इसमें मेरी कम के स्ट्रगल के बारे में बताया है कि कैसे उन्होंने अपने आस पास के समाज को पीछे छोड़ते हुए रिसोर्सेज न होने के बावजूद भी अपना मुकाम हासिल किया। मैरी कॉम की भूमिका में इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नज़र आईं जिन्होंने उनका कैरेक्टर बहुत ही खूबसूरती से निभाया।
2. द लंचबॉक्स (The Lunchbox)
यह मूवी एक फिक्शनल कहानी पर है जिसमें lunchbox का बहुत बड़ा रोल है। इस मूवी में इला है जो एक हाउसवाइफ है और अपने पति से बहुत प्यार करती है और अटेंशन चाहती है उसकी। दूसरा कैरेक्टर है साजन फर्नांडिस का है जो एक एम्पलाई हैं और टिफिन सर्विस से खाना मांगते हैं। ये कहानी है मुंबई की जहां अचानक एक दिन इला का बनाया हुआ टिफिन साजन के पास पहुंच जाता है फिर उनके बीच लेटर से बात चीत शुरू हुई। बहुत ही खूबसूरती से कहानी वही पर खत्म होती है जहां से शुरू हुई थी।
3. पिंक (Pink)
पिंक एक ऐसी फिल्म है जिसमें महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया गया है कि कैसे ना का मतलब सिर्फ ना ही होता है। इसमें 3 महिलाओं की कहानी है जो एक गलत आरोप में फंस जाती हैं और न्याय की मांग करती हैं। इस फिल्म में हमारे मेल डोमिनेटेड सोसाइटी का बहुत अच्छे से दिखाया गया है जहां हर महिला को अपने काम की सफाई देनी पड़ती है।
4. दंगल (Dangal)
ये मूवी एक रियल बेस्ड स्टोरी पर है जिसकी मैं कैरेक्टर हैं गीता और बबीता फोगाट। गीता और बबीता फीमेल कुश्ती की खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट किया और जीता भी है। इस फिल्म में इनके स्ट्रगल की कहानी दिखाई जाती है कैसे इनके पिताजी महावीर फोगाट ने इन्हें कुश्ती सिखाई और मेल डोमिनेटेड स्पोर्ट में इन्हें जीत हासिल कराई।
5. क्वीन (Queen)
यह फिल्म एक जवान लड़की, रानी मेहता की कहानी है, जो अपने शादी के दिन ही ठुकरा दी जाती है। उसकी शादी टूटने के बाद, रानी अकेले ही यूरोप यात्रा पर निकल जाती है, जहां उसकी ज़िंदगी में कई बदलाव आते हैं। रानी की यात्रा उसे न केवल अपनी खोई हुई आत्मविश्वास को वापस दिलाती है, बल्कि वह अपनी पहचान और स्वतंत्रता को भी पाती है। फिल्म में रानी की आत्म-खोज की यात्रा को दिखाया गया है, जिसमें वह अपनी ताकत और फ्रीडम को पहचानती है। इस मूवी में मेन कैरेक्टर में हैं कंगना रनौट जिन्होंने रानी का रोल किया है। यह एक फिक्शनल कहानी पर बेस्ड है।