Movie Ideas: 6 फिल्में जिन्होंने सिनेमा में महिलाओं की छवि को बदल दिया

अगर आप एक महिला है और फिल्मों की शौकीन है तो आपको महिलाओं पर आधारित कुछ फिल्में जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्में आपको प्रेरणा देने के साथ आपको मोटिवेट करेगी। यहां कुछ ऐसी हे वूमेन सेंट्रिक फिल्मों के बारे में बताया गया है।

author-image
Simran Kumari
New Update
women centric films

Photograph: (Pinterest)

 6 Films That Changed The Image Of Women In Cinema:फिल्में न सिर्फ हमारा मनोरंजन करती है बल्कि हमें प्रेरणा भी देती है। फिल्मों के नायक को हम सुपरहीरो का दर्जा देते है। लेकिन अगर किसी फिल्म में सुपरवुमन हमें प्रभावित करे तो फिल्म को देखने हमारा पूरा नजरिया ही बदल सकता है। ऐसे में अगर आपको फिल्में देखने का शौक है तो आपको ये महिलाओं पर आधारित फिल्में जरूर देखनी चाहिए। ये वुमन सेंट्रिक फिल्म आपको मोटिवेट करेंगी।
इन फिल्मों में महिलाओं ने फीनिज्म की असल परिभाषा दी है। जिससे आप कुछ सीख सकते है। इन फिल्मों में औरतें वन वूमेन आर्मी के रूप में सामने आई है। इस आर्टिकल में जानते है कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे जिसमें महिलाओं की स्टोरी इंस्पीरेशन से भरी है।

Advertisment

 महिलाओं पर आधारित 6 फिल्में

1. दंगल (नेटफ्लिक्स)

इस फिल्म में रेसलर गीता फोगाट के परिवार और उनकी सफलता की कहानी है। जहां पहले उनके पिता को लगता था कि उनका बेटा देश के लिए गोल्ड लाएगा लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया। फिर उन्होंने अपना ये सपना अपनी बेटी के जरिए पूरा किया। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गीता बबीता फोगाट ने समाज से लड़कर देश के लिए गोल्ड हासिल किया। इस फिल्म ने समाज में पहलवानी के क्षेत्र को रूढ़िवादिता को तोड़ती है।

Advertisment

2. तुम्हारी सुलु ( प्राइम वीडियो) 

तुम्हारी सुलु एक हाउसवाइफ की कहानी है, जो अपने जिंदगी में कुछ अलग करने का सपना देखती है। फिल्म में विद्या बालन ने सुलु नामक महिला का किरदार निभाया। फिल्म में वो रेडियो जॉकी बनकर अपनी पहचान बनाती है। यह फिल्म महिलाओं के सपनों और आत्मनिर्भरता को दिखाती है। सुलु का किरदार यह दिखाता है कि एक औरत यदि अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करे तो वह किसी भी सामाजिक बंधन से बाहर निकल सकती है और अपने आत्मविश्वास के साथ अपनी मंजिल पा सकती है।

3. मैरी कॉम (नेटफ्लिक्स)

Advertisment

फिल्म में मणिपुर के एक चावल उगाने वाले किसान की बेटी मैरीकॉम ने बॉक्सिंग में अपनी दिलचस्पी दिखाई। लेकिन इस पुरुष प्रधान समाज में उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके लिए वो समाज और अपने पिता से लड़ी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उसने अपनी शादी और बच्चे के बाद अपने करियर में बैकअप किया। ये फिल्म बॉक्सर मेरी कॉम की जीवन और सफलता की कहानी है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।

4. इंग्लिश विंग्लिश (नेटफ्लिक्स)

इस फिल्म में एक ऐसी हाउसवाइफ की कहानी है, जिसे इंग्लिश बिल्कुल भी नहीं आती। इस कारण अपने परिवार से अपमानित होती है, और फिर अंग्रेजी सीखने का फैसला करती है। ये फिल्म वूमेन इंपावरमेंट को बढ़ावा देती है क्योंकि यह दिखाती है कि शशि, एक गृहिणी, अपनी अंग्रेजी बोलने की कमजोरी को सुधारने के लिए विदेश में कोर्स करती है। फिल्म में इमोशन, ड्रामा और कुछ कर दिखाने की जिद्द है। यह फिल्म आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और शिक्षा के महत्व को दर्शाती है, साथ ही यह बताती है कि महिलाएं अपने सेल्फ रिस्पेक्ट और पहचान के लिए संघर्ष कर सकती हैं।

Advertisment

5. सांड की आंख ( जी 5)

2019 में रिलीज़ हुई ये फिल्म शूटर दादी पे आधारित थी। फिल्म में दो बुज़ुर्ग महिलाएँ हैं जो बाद में सबसे बुज़ुर्ग शूटर बनकर प्रसिद्ध हुईं।कहानी में चंद्रो और प्रकाशी, जो गाँव की महिलाएँ हैं, और छिप छिपाकर शूटिंग की प्रैक्टिस की और नाम कमाया। उन्होंने शूटिंग में अपने हुनर को निखारा और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने लगे। फिल्म में इनके जीवन के संघर्ष, समाज के रिवाजों को चुनौती देने और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणादायक कहानी को दिखाया गया है। फिल्म ड्रामा के साथ आपको प्रेरणा देती है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।

6.मर्दानी ( प्राइम वीडियो )

Advertisment

मर्दानी फिल्म महिला सशक्तिकरण को विभिन्न तरीकों से दर्शाती है। यह फिल्म एक महिला पुलिस अधिकारी, शिवानी शिवाजी रॉय की कहानी पर आधारित है, जो माफिया और मानव तस्करी के खिलाफ संघर्ष करती है। फिल्म में उनकी साहस, बुद्धिमत्ता और संघर्ष को दिखाया गया है, जबकि वह एक पुरुष प्रधान पेशे में काम करती हैं। शिवानी का न्याय के लिए कौशल और खतरे का सामना करने की दिखाता है कि महिलाएं भी मुश्किल हालात में समान रूप से सक्षम होती हैं। यह फिल्म महिलाओं को ताकत, स्वतंत्रता और सही के लिए लड़ने की प्रेरणा देता है। इस फिल्म के अब तक 2 सीकवल भी आए है।

cinema films women