Bollywood Actresses: 6 अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने दम पर खुदकी पहचान बनाई

आप सब जानतें जानते है दीपिका पादुकोन फेमस बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोन की बेटी है। दीपिका भी नेशनल लेवल पर बैडमिंटन को रिप्रेजेंट कर चुकी है, इस दौरान उन्हें एक टीवी ऐड में परफॉर्म करने का मौका मिला। जानें अधिक इस बॉलीवुड फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
प्रियंका चोपड़ादीपिका पादुकोनअनुष्का शर्मा

Bollywood Actresses

Bollywood Actresses: कला एक ऐसी स्किल है जिसे आपसे कोई नहीं छीन सकता यह आपके अंदर प्राकृतिक है और कई बार सीखी भी जाती है। बॉलीवुड के अंदर भी ऐसे बहुत कलाकार है जिन्हे आप पसंद करते है। उन्हें अपनी टेलीविज़न पर देख कर इन्सपायर होते है। हमारे फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जिनकी पहचान इंडस्ट्री में बनाने में किसी गॉड फादर ने हेल्प नहीं की। इन्होने किसी समर्थन के द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बनाई। 

6 बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने दम पर खुदकी पहचान बनाई

Advertisment

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी सेल्फ मेड एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपने दम पर खुदकी पहचान बनाई और आज सबके दिलों पर राज कर रहीं है:

1. दीपिका पादुकोन

आप सब जानतें जानते है दीपिका पादुकोन फेमस बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोन की बेटी है। दीपिका भी नेशनल लेवल पर बैडमिंटन को रिप्रेजेंट कर चुकी है, इस दौरान उन्हें एक टीवी ऐड में परफॉर्म करने का मौका मिला और से उन्होंने अपनी जर्नी एक्टर के तोर पर शुरु की। हाल ही में पठान मूवी के कारण दीपिका पादुकोण बहुत ज्यादा चर्चा में है।


2. ऐश्वर्या राय बच्चन

Advertisment

ऐश्वर्या अब बच्चन फैमिली की मेंबर के रुप में जानी जाती है जबसे उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की है। इससे पहले उन्होंने अपनी पहचान 1994 मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतकर बनाई उसके बाद उन्होंने ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।





3. प्रियंका चोपड़ा

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का किताब जीतने के बाद सेंसेशन में आई। अपनी इस जीत के बाद बॉलीवुड में पहचान बनाई। सबके दिलों पर राज करने के बाद उन्होंने ना केवल बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग जगह बनाई है।



4. अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने अपनी पहचान बॉलीवुड में यश राज फिल्म्स में डेब्यू के साथ बनाई जिसमे इनके कोस्टर शाहरुख़ खान थे। अब वह सक्सेसफुल प्रोडूसर होने के साथ साथ मसूर क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी भी है। आपको बता दें अनुष्का टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं।



5. विध्या बालन

Advertisment

विध्या बालन ने अपना कर्रिएर हिंदी टेलीविज़न पर नाटक के माध्यम से शुरू किया और लोगों को उनका करदार बहुत पसंद आया उसके बाद उन्होंने अपना कदम फिल्म इंडस्ट्री में रखा।





6. कंगना रनौत 

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है अभी तक उन्होन बहुत सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। कंगना रनौत की पहली फिल्म गैंगस्टर थी जिसको अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था इस फिल्म के कारण कंगना को काफी सराहना मिली लोगों से। तब से अभी तक कंगना का सफर बहुत ही बढ़िया रहा।

ऐश्वर्या राय बच्चन Bollywood अनुष्का शर्मा प्रियंका चोपड़ा दीपिका पादुकोन Bollywood Actresses कंगना रनौत