70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है और इस बार भी कई फिल्मों और कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खूब वाहवाही बटोरी है। नित्या मेनन, मानसी परेख और नीना गुप्ता ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, वहीं विशाल भारद्वाज ने अपने नाम नौवां राष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज कराया। आइए जानते हैं कि किन फिल्मों और कलाकारों ने इस बार बाजी मारी।
70th National Film Awards: किन फिल्मों और कलाकारों ने मारी बाजी?
मलयालम फिल्म ‘आत्तम’ ने मारी बाजी
मलयालम फिल्म ‘आत्तम’ इस साल की बड़ी विजेता रही। इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म के अलावा बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग के पुरस्कार भी अपने नाम किए।
अभिनय श्रेणी में कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार नित्या मेनन (‘थिरुचित्रंबलम’) और मानसी परेख (‘द कच्छ एक्सप्रेस’) के बीच साझा किया गया।
‘ऊंचाई’ ने भी लहराया परचम
सोराज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ ने भी कई पुरस्कार जीते। सोराज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला, वहीं नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ये उनके मां का 40 साल बाद पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।
‘ब्रह्मास्त्र’ ने भी किया कमाल
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी जगह बनाई। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म इन एवीजीसी, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (अरिजीत सिंह के लिए ‘केसरीया’) और बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (सॉन्ग्स) के पुरस्कार मिले।
तकनीकी श्रेणी में ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का दबदबा
तकनीकी श्रेणी में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने चार पुरस्कार जीते। बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट साउंड डिज़ाइन, बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) और बेस्ट तमिल फिल्म के पुरस्कार इस फिल्म के नाम रहे।
गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में विशाल भारद्वाज की जीत
गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म ‘फुरसत’ के लिए बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन का पुरस्कार जीता। इस पर खुशी जाहिर करते हुए भारद्वाज ने बताया कि ये उनका नौवां राष्ट्रीय पुरस्कार है और ये देश का सबसे बड़ा सम्मान है।
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का पुरस्कार ‘मलिकापुरम’ के श्रीपथ को मिला। इस तरह से इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कई युवा और अनुभवी कलाकारों का जलवा रहा।