/hindi/media/media_files/9kdSzXLM9Oo7CHJ94Y3f.jpg)
Shahrukh Khan
महामारी का असर जैसे पूरे देश विदेश को हुआ है, वैसा ही महामारी का बुरा असर बॉलीवुड को भी झेलना पढ़ा था, जिस कारण 2020 से 2022 में उतनी फिल्में रिलीज नहीं हुई है, मगर हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि 2023 में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। नेटीजंस को काफी लंबे समय से इंतजार था उनके फेवरेट अभिनेता अभिनेत्रियों को फिल्मों में देखने का और लग रहा है कि उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
बॉलीवुड में इस साल कई एक्टर्स फिर वापसी करेंगे सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर सुपरस्टार अनुष्का शर्मा तक, कई एक्टर्स अपने एक्टिंग से आप सभी का दिल फिर से जीतेंगे। आइए जानते हैं आज के इस ब्लॉग में किन-किन बड़े अभिनेताओं की होगी 2023 में रिलीज।
Actors Making Come Back In 2023:
Anushka Sharma
/hindi/media/post_attachments/74478949-8ad.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए यह वर्ष काफी स्पेशल होगा। अनुष्का 4 साल बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी, Netflix प्रोजेक्ट चकदा एक्सप्रेस प्रोसेस रोहित राय द्वारा डायरेक्ट किया गया है जिन्हें आखरी बार जीरो में देखा गया था। आपको बता दें अनुष्का शर्मा की यह फिल्म एक्सपोर्ट्स बाय पिक है जो कि भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड हैं। वामिका को जन्म देने के बाद अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म होगी।
Helen
वेटरन एक्टर हेलन को आखरी बार मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन में देखा गया था। आपको बता दें 2023 में हेलेन अभिनय देव द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ब्राउन में नजर आएंगी इस फिल्म में करिश्मा कपूर भी नजर आएंगी। यह सीरीज अभीक बरुआ की किताब 'सिटी ऑफ़ डेथ' पर बेस्ड है।
Shahrukh Khan
/hindi/media/post_attachments/93563d5f-6c2.jpg)
आपको बता दें अनुष्का शर्मा की जैसे शाहरुख खान भी 4 साल बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे। 2023 में शाहरुख खान पठान मूवी से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आखरी बार शाहरुख खान को 2018 में जीरो फिल्म में देखा गया था। शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम भी नज़र आएंगे। पठान फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। शाहरुख की एक फिल्म 25 जनवरी को थेट्रेस में रिलीज होगी। इसके अलावा इस साल शाहरुख 2 फिल्म और कर रहे हैं, जवान और डंकी।
Fardeen Khan
अभिनेता फरदीन खान ऑफिशियल रूप से बड़े पर्दे पर 11 साल के बाद आएंगे। कूकी गुलाटी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म जिसमें रितेश देशमुख भी है और सुष्मिता सेन भी है फरदीन इन दोनों के साथ नजर आएंगे। आखरी बार पर दिन 2010 की फिल्म दूल्हा मिल गया मैं दिखाई दिए थे।
Karishma Kapoor
/hindi/media/post_attachments/799456a4-640.webp)
करिश्मा कपूर बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2012 की फिल्म डेंजरस इश्क में दिखाई दी थी, उसके बाद 2020 में उन्होंने Zee5 के एक शो मेंटलहुड में कैमियो रोल निभाया था। साल 2023 में करिश्मा कपूर ब्राउन फिल्म में नजर आ सकती हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फिल्म होगी या फिर वेब सीरीज, लेकिन यह इसी साल रिलीज हो सकती है।