Actors Who Went Nude: रणवीर सिंह से पहले किन एक्टर ने कराया न्यूड शूट

author-image
Swati Bundela
New Update

रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया और इनके कई मीम्स भी बनाये गए। यह फोटोशूट एक मैगज़ीन के लिए था और इसने बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि दी।  यह 1972 का एक बहुत फेमस फोटोशूट है। रणवीर इनके अतरंगी कपड़ों के लिए जाने जाते हैं। इन्होने इंटरव्यू में कहा भी है कि यह न्यूड होने में कितने कम्फर्टेबल रहते हैं चाहे फिर वो स्टाइल के लिए हो या फिल्मों के लिए।  

Advertisment

जो कि आज रणवीर पूरे सिन से न्यूज़ में बने हुए हैं आज हम आज ऐसे कुछ बॉलीवुड मेल एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जो इससे पहले न्यूड फोटोशूट कि वजह से न्यूज़ में आ चुके हैं।  

विजय देवराकोण्डा 

यह साउथ इंडियन एक्टर हैं और इनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के चलते यह न्यूज़ में आ चुके हैं।  यह अनन्य पांडेय के साथ फिल्म liger बना रहे हैं।  इस फिल्म के पोस्टर में विजय न्यूड हैं और गुलाब के फूल से सिर्फ अपने प्राइवेट पार्ट्स छुपा रखे हैं।  यह पिक्चर इनके फिल्म के शूट से है।  

Advertisment

आमिर खान 

आमिर खान जब 2014 में पीकू फिल्म में आये थे तब इन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया था।  इस में इन्होंने एक एलियन का रोल निभाया था जो कि जब धरती पर आता है तो कुछ नहीं पहनने होता है।  इस फिल्म में इनके साथ अनुष्का शर्मा थी और फिल्म के एन्ड में रणबीर कपूर भी न्यूड नज़र आये थे जो कि एलियन देश से आते हैं।  

मिलिंद समान 

Advertisment

मिलिंद एक सुपरमॉडल हैं और अब एक्टर बन चुके हैं।  इन्होंने इनके 55th बर्थडे पर बीच से इनकी न्यूड फोटो शेयर की थी।  इसके बाद काफी कंट्रोवर्सी हुई थी और हैडलाइन बनी थीं।  एक्टर के ऊपर इसके चलते FIR भी फाइल करदी गयी थी।  इतना ही नहीं इनकी गर्लफ्रेंड मधु सप्रे ने भी एक जूते के ब्रांड के लिए ब्युड फोटोशूट किया था।  

जॉन अब्राहिम 

एक्टर जॉन इनकी फिल्म न्यूयोर्क के लिए न्यूड हुए थे।  इस फिल्म में सीन था जिस में इनको जेल में पुलिस टार्चर करती है और मारती है जब इन्होंने कुछ नहीं पहना होता है।  यह फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी।  

Advertisment

रणबीर कपूर 

रणबीर कपूर 2013 में इनकी फिल्म बेशरम में पीछे से पूरे न्यूड नज़र औए थे।  इससे पहले यह इनकी फिल्म सावरिया में भी टॉवल के साथ आधा न्यूड दिखे हैं जब यह बारिश में डांस करते हैं।  इस फिल्म में इनके साथ सोनम कपूर और रानी मुख़र्जी भी थी ।  

Ranveer Singh