Alia Back Hits Back To Trollers: आलिया ने कहा महिलाएं नहीं कोई पार्सल

author-image
Swati Bundela
New Update

दोनों ही सोनोग्राफी स्क्रीन को देख खुश हो रहे थे। कल सभी के दिन की शुरुवात इसी सरप्राइज से हुई थीं। उसके बाद जल्द ही आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया कि शादी को अभी सिर्फ 2 ही महीने हुए हैं और आलिया प्रेग्नेंट हो गयी।  

Alia Back Hits Back: आलिया ने कहा महिलाएं नहीं कोई पार्सल 

Advertisment

इतना ही नहीं आलिया की प्रेगनेंसी की न्यूज़ के बाद से ही कई रूमर्स फेल रहे हैं और आलिया ने इसको लेकर स्टैंड भी लिया। आलिया ने पिंकविला का एक सेक्सिएस्ट रिमार्क का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि कैसे आजकल महिलाओं को सिर्फ एक पार्सल समझा जाता है जिसे किसी को पिक करने की जरुरत होती है। आलिया ने कन्फर्म किया कि उनके प्रोजेक्ट्स में कोई भी बदलाव नहीं है और वो सारे काम जिस डेट पर डिसाइडेड हैं तब करने वाली हैं।  

आलिया ने पहले सभी को शुक्रिया किया उनकी गुड न्यूज़ को लेकर इतने खुश होने के लिए और गुड विशिष देने के लिए।   
आलिया और रणबीर ने इस साल अप्रैल में शादी कर ली थीं।  इनको सभी सेलिब्रिटीज जैसे कि प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा ने जमकर बधाइयाँ दीं। कई फैंस को यह सिर्फ एक इनकी ब्रम्हास्त्र फिल्म की टेक्निक लगी तो कई को झूट लगा।  बड़ी देर बाद सभी सभी सेलेरब्रिटीज़ ने विश किया और न्यूज़ पर वायरल हुआ तब लोगों ने पूरे दिन बाद यकीन करना शुरू किया।  

लोगों ने आलिया को ट्रोल भी खूब किया और प्रेगनेंसी का रिलेशन शादी के पहले से निकला।  कई ने यह तक सोचलिया की शादी की प्रेगनेंसी के चक्कर में की है।  आज भी शादी से पहले सेक्स हमारे समाज में एक टैबू है चाहे फिर वो आपके फिऑन्स के साथ हो या फिर बॉयफ्रेंड के साथ हो।  

Alia Bhatt