New Update
/hindi/media/post_banners/aSnAi8SjeJx7Gx7AXmRI.jpg)
आलिया भट्ट ने वैनिटी से की तस्वीरें सांझा
अपनी आने वाली फिल्म आर आर आर की शूटिंग को शुरू करने के बाद आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर वैनिटी वैन से अपने शूट शेड्यूल के पहले दिन की तस्वीरें सांझा की।
तस्वीर में आलिया को उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वैनिटी वैन में एक फुल लेंथ व्हाइट टॉप में देखा जा सकता है जिसमें वह अपनी ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठकर अपने बालों को सही करवा रही हैं। उनकी टेबल पर बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स बिखरे हुए पड़े हैं जबकि उनके हाथ में एक ब्लैक सिपर है।
आलिया के पीछे एक पूरी लंबाई का शीशा है जो उनके बाकी स्पेस की रिफ्लेक्शन दे रहा है। आलिया ने इस पिक्चर को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "राइज एंड शाइन।"
आलिया ने शुरू की RRR की शूटिंग
मंगलवार की शाम को आलिया भट्ट ने अपनी कार से एक बूमरैंग की वीडियो अपने स्टोरी पर डालते हुए इस फिल्म की शूटिंग को कंटिन्यू करने की हेडिंग देते हुए जानकारी दी। उस वीडियो में आलिया ने एक जैकेट पहनी हुई थी जिसके नीचे उन्होंने ब्लैक टॉप और लूप इयररिंग्स पहने हुए थे। उन्होंने यह क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा," एंड फाइनली टीम...RRR हेयर आई कम"
आलिया भट्ट ने अपनी शूटिंग लोकेशन की जानकारी फिलहाल नहीं दी है।
जल्द आने वाली आलिया की अगली फ़िल्म RRR
आलिया भट्ट के अलावा उनकी नई फिल्म RRR में अजय देवगन, राम चरण जैसे बड़े स्टार्स को भी देखा जाएगा। आलिया नहीं अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पिक्चर शेयर की थी जिसमें वह खुद को नर्वस बता रही थी।
आलिया की आने वाली अन्य फिल्में
फिल्म आर आर आर के अलावा आलिया भट्ट को उनके होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग और ब्रह्मास्त्र और संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में भी देखा जाएगा।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us