AR Rahman और Ed Sheeran की चेन्नई में शानदार परफॉर्मेंस, फैंस हुए दीवाने

चेन्नई में एड शीरन के कॉन्सर्ट में ए आर रहमान ने किया सरप्राइज एंट्री! दोनों ने उर्वशी उर्वशी और Shape of You पर शानदार परफॉर्मेंस दी। पढ़ें इस ऐतिहासिक पल की पूरी जानकारी।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Concert

AR Rahman and Ed Sheeran Stunning Performance in Chennai: संगीत की दुनिया के दो दिग्गज—ए आर रहमान और एड शीरन—ने चेन्नई में एक ऐतिहासिक परफॉर्मेंस दी। यह अनोखा पल तब आया जब एड शीरन के कॉन्सर्ट के दौरान रहमान ने स्टेज पर आकर सभी को चौंका दिया। जैसे ही एड शीरन ने YMCA ग्राउंड्स, नंदनम में रहमान का नाम लिया, वहां मौजूद हजारों दर्शकों ने जोरदार तालियों और चीख-पुकार से उनका स्वागत किया।

Advertisment

उर्वशी उर्वशी और Shape of You का अनोखा मिक्स

ए आर रहमान और एड शीरन ने स्टेज पर एक साथ परफॉर्म करते हुए रहमान के सुपरहिट तमिल गाने उर्वशी उर्वशी और शीरन के ग्लोबल हिट Shape of You का अनोखा मिक्स प्रस्तुत किया। हालांकि, परफॉर्मेंस के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं आईं, जिससे रहमान का माइक कम सुनाई दिया, लेकिन एड शीरन ने स्थिति को संभालते हुए खुद रहमान की लाइनें गाने की कोशिश की। इस जादुई परफॉर्मेंस को फैंस ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो गया।

Advertisment

एड शीरन का भारत दौरा और ए आर रहमान से खास मुलाकात

एड शीरन इन दिनों अपने Mathematics ( -=÷x) Tour के तहत भारत में परफॉर्म कर रहे हैं। चेन्नई में कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने ए आर रहमान और उनके बेटे ए आर अमीन से मुलाकात की।

Advertisment

ए आर अमीन, जो खुद भी एक गायक हैं, ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं। इनमें एड शीरन, ए आर रहमान और ए आर अमीन साथ नजर आए। एक फोटो में एड शीरन, रहमान को उनके स्टूडियो में काम करते हुए कैमरे में कैद करते दिखे।

एड शीरन ने KM म्यूजिक कॉलेज में छात्रों के साथ गाया

Advertisment

एड शीरन ने चेन्नई में ए आर रहमान के KM College of Music & Technology का भी दौरा किया। वहां उन्होंने छात्रों के साथ अपनी रोमांटिक हिट Perfect गाना गाया। इस यादगार पल को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "चेन्नई में @kmmcchennai के शानदार कोयर ग्रुप के साथ Perfect गाना गाने का मौका मिला, यह वाकई अद्भुत अनुभव था!"

 

Advertisment

चेन्नई में मसाज का मजा लेते दिखे एड शीरन

भारत में अपने दौरे के दौरान एड शीरन ने भारतीय संस्कृति का भी आनंद लिया। एक वीडियो में वे चेन्नई में पारंपरिक हेड मसाज करवाते नजर आए। यह मजेदार वीडियो उनके एक फैन क्लब ने शेयर किया, जिसमें एड शीरन मजाक में कहते दिखे—"ये तो टॉर्चर है!"

Advertisment

दिल्ली में होगा एड शीरन का अगला कॉन्सर्ट

एड शीरन 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में अपने टूर का अंतिम कॉन्सर्ट करेंगे। इस कॉन्सर्ट का आयोजन AEG Presents Asia और BookMyShow Live द्वारा किया जा रहा है।

concert Ed Sheeran Concert