Advertisment

Voot Must Watch Shows: वूट के सबसे पॉपुलर 5 शोज़

author-image
Monika Pundir
New Update

वूट भारत के पॉप्युलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक हैं, जिनपर कुछ रोमांचक फिल्म और सीरीज रिलीज़ होती हैं। इस ब्लॉग में हमने आपके लिए वूट के कुछ मस्ट वॉच सीरीज की लिस्ट तैयार की है जिन्हें आपको अपने अगले बिंज वाचिंग सेशन में ज़रूर शामिल करने चाहिए।

Advertisment

वूट के मस्ट वाच सीरीज़ - 

1. असुर 

असुर एक मैथोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें अरशद वारसी, बरुन सोबती, रिद्धि डोगरा और अनुप्रिया गोयनका मुख्य किरदार निभाते हैं। उसकी पहली सीज़न वूट पर उपलभ्ध है, और दूसरी सीज़न जुलाई, 2022 में रिलीज़ होने की रेपर्टस आयी थी। सीरीज एक सीरियल किलर और सीबीआई की उसे पकड़ने की कोशिश के बारे में है।

Advertisment

2. कोड एम 

कोड एम् की दो सीज़न वूट पर उपलब्ध है। इसमें लीड रोल में जेनिफर विंगेट हैं, जो मेजर मोनिका का किरदार निभाती हैं। कोड एम आर्मी के अंदर में होने वाली एक मर्डर मिस्ट्री के बारे में है, जिसे सुलझाने मेजर मोनिका को बुलाया जाता है। पूरी सीरीज़ के दौरान आप भी मोनिका के साथ इन्वेस्टिगेशन में जुड़े रहेंगे। 

3. बन्दों में था दम

Advertisment

अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो यह सीरीज़ आपके लिए है। यह भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट सीरीज़ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 जीत की कहानी बताता है। कहा जाता है की यह समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे मुश्किल दौर में से एक था। 

सीरीज़ में बिहाइंड द सीन्स फुटेज और कोच और प्लेयर्स की कैंडिड अकाउंट्स भी है।

4. गॉन गेम सीरीज़ 

Advertisment

गॉन गेम एक थ्रिलर सीरीज़ है जिसकी 2 सीजन अभी तक बनी हैं। पहला सीजन 2020 में डेब्यू हुआ था। पहले सीज़न में साहिल गुजराल एक 300 करोड़ का स्कैम कर के भाग जाता है। सीरीज़ में कोरोना वायरस का भी ज़िक्र है और उसपर काफी प्लाट निर्भर करती है। साहिल ज़िंदा है या मर गया, मौत हुई तो कोरोना वायरस से या मर्डर से और अगर मर्डर है तो किसने की? इन सारी सवालों के जवाब के लिए शो देखें।

5. आधा इश्क़ 

आधा इश्क़ एक कॉम्प्लिकेटेड लव स्टोरी है। सीरीज़ कश्मीर में सेट है। रोमा, अपने प्रोफेसर साहिर के प्यार में पड़ जाती है। साहिर का एक कॉम्प्लिकेटेड पास्ट रह चुका है, क्योंकि वह रोमा के माँ के साथ रिलेशनशिप में था। रोमा के पिता कुणाल की भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेर है, पर वह अपनी पत्नी से डिवोर्स नहीं लेना चाहता, किसी पर्सनल गुस्से के कारण। प्रत्येक किरदार की कैरेक्टर डेवलपमेंट बहुत अछि तरह की गयी है।

Advertisment