Bollywood Stars का फेवरेट है ब्लैक वाटर, जानिए इसके फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
black water benefits

बॉलीवुड स्टार्स से लेकर बड़े बड़े बिजनेस टाकून तक ब्लैक वाटर युते हैं। ऐसा क्या खास है इस ब्लैक वॉटर में, आइये जाने।

Bollywood Stars का फेवरेट है ब्लैक वाटर, जानिए इसके फायदे  

आखिर क्या है ब्लैक वॉटर?

Advertisment

ब्‍लैक या अल्‍कलाइन वॉटर, पानी ही होता है। मिनरल्स के प्राकृतिक रंग के कारण यह दिखने में काला पानी नजर आता है। इसकी एक वजह है इसमें मौजूद मिनरल्स की अधिक मात्रा। 

साधारण पानी में जहाँ पीएच लेवल 6 से 7 के बीच होता है वहीं, अल्‍कालाइन वॉटर का पीएच हमेशा 8 के ऊपर होता है। पीने में यह साधारण पानी जैसा ही स्वाद रहता है। इस पानी को एनर्जी ड्रिंक की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है।

ब्लैक वॉटर को अपनाने के फायदे -

  • इसमें रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ाने की  ताकत होती है।
  • अल्‍कालाइन वॉटर पेट संबंध‍ित बीमारियों को दूर रखता है और डाइजेशन भी अच्‍छा करता है।
  • ये हमारे स्‍क‍िन के ल‍िए भी फायदेमंद होते हैं।
  • इसमें मौजूद न्‍यूट्र‍िएंट्स डायबिटीज, हाई बीपी, मोटापा आदि से लड़ने की ताकत देते हैं।
  • ब्‍लैक वॉटर शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मददगार है और इससे एस‍िड का स्‍तर शरीर में न‍ियंत्र‍ित होता है।
  • ब्‍लैक वॉटर की पीएच वैल्‍यू ज्‍यादा है इसलिए ये शरीर में मौजूद टॉक्‍स‍िन्‍स बाहर न‍िकालने में मददगार होता है।
Advertisment

बता दे कि बॉलीवुड के सितारों को अनेक बार ब्लैक वॉटर के साथ स्पॉट किया गया है - अनुष्‍का शर्मा, करीना कपूर, विराट कोहली, मलाइका अरोड़ा, कैटरीना कैफ, गौरी खान काले पानी को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। फिट रहने के लिए सेलेब्‍स यह पानी पीते हैं। हालांकि इसका रेट 4000 रूपए प्रति लीटर है। जो आम आदमी के बजट के बाहर ही है।

Bollywood Actor Benefits Of Black Water