Advertisment

Bigg Boss 16: भारती के बच्चे को सलमान करेंगे लॉन्च, सलमान ने गोला को दिया खास तोहफा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना काफी लोगों का सपना होता है। भारती सिंह और हर्ष के बेटे काफी छोटी उम्र में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर की। जाने पूरी जानकारी इस बॉलीवुड फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
14 Jan 2023
Bigg Boss 16: भारती के बच्चे को सलमान करेंगे लॉन्च, सलमान ने गोला को दिया खास तोहफा

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस में टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी जाने-माने लोग शामिल हुए हैं। आपको बता दें की बिग बॉस टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और सफल रियलिटी शो में से एक है। अब तक इसके 15 ब्लॉकबस्टर सीजन हो चुके हैं। टीवी पर प्रसारित होने के बाद से ही बिग बॉस 16 काफी अधिक चर्चित शो रहा है। फिर चाहे बिग बॉस में सुमभूल का कम योगदान रहा हो, अर्चना के झगड़े या फिर साजिद खान की ट्रैजेडी।

Advertisment

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस में भी किन पे बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती है कई अपने फिल्म की प्रमोशन के लिए आते हैं तो कई अपने शो के प्रमोशन के लिए। बिग बॉस 16 के अगले प्रोमो को देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि इस हफ्ते बिग बॉस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया नजर आएंगे। आप सब यह तो जानते ही होंगे की जहां भारती हो हंसी के गुब्बारे ना फूटे ऐसा हो ही नहीं सकता।

Bigg Boss 16: भारती के बच्चे को सलमान खान करेंगे लॉन्च

Advertisment

बिग बॉस 16  के अगले वीकेंड के वार और लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर बिग बॉस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया गेस्ट के तौर पर जाएंगे। इस प्रोमो में नजर आ रहे हैं कि भारती सिंह हर्ष लिंबाचिया से कहती हैं कि हर्ष मुझे सलमान खान के सारे वादे याद है उन्होंने कहा था वह अपने बच्चे को लॉन्च करेंगे।

भारती सलमान से कहती है कि हमारा बच्चा खुद ही लांच होने आ गया। वहां भारती अपने बच्चे गोला को लेकर आती हैं और सलमान खान को थमा देती हैं। फिर हर्ष और भारती कहते हैं कि हमको हमारे शो के लिए जाना है तो सलमान आप 2 दिनों के लिए हमारे बच्चे को संभाल रलेना और दोनों गायब होने का नाटक करते हैं।

Bigg Boss 16: सलमान ने दिया गोला को खास तोहफा

Advertisment

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना काफी लोगों का सपना होता है। भारती सिंह और हर्ष के बेटे काफी छोटी उम्र में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर की। बिग बॉस 16 के मंच में सलमान खान ने भारती और हर्ष के बच्चे गोले को अपना जैसा ही एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया। 

भारती बिग बॉस के घर के अंदर भी जाती है और कंटेस्टेंट्स के साथ बहुत मस्ती करती नजर आती हैं। साजिद खान को अब्दू की मां बताती हैं। आपको बता बता दे बिग बॉस का यह वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है प्रोमो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना धमाकेदार होगा बिग बॉस का यह Weekend ka vaar।

image widget
Advertisment
Advertisment