Advertisment

Ananya Pandey Bollywood Journey: अभिनेत्री अनन्या की एक्टिंग जर्नी

author-image
New Update
ananyapandey

अनन्या पांडे पिछले 3 साल में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी है। इस साल 2022 में अनन्या को बॉलीवुड में आए हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में थे। 

Advertisment

2019 में रिलीज हुई यह फिल्म 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल है। इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इन दोनों फिल्मों में एक बात कॉमन है की है दोनों ही फिल्म करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई है और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई है।

अनन्या पांडे की बॉलीवुड जर्नी

अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 में हुआ था। वह बॉलीवुड एक्टर और बिजनेसमैन चंकी पांडे की बेटी है। उन्होंने 2017 तक धीरूभाई अंबानी पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और 2019 में करण जौहर की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।

Advertisment

धर्मा प्रोडक्शन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने 2019 में ही कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो में भी काम किया। यह फिल्म एक पुरानी फिल्म का रीमेक है जिसका नाम भी यही था। इसमें अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर के साथ अहम किरदार निभाया।

2020 मे उनकी और इशान खट्टर की फिल्म खाली पीली रिलीज हुई थी। उन्होंने 2021 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म गहराइयां में भी दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे अनुभवी और प्रतिष्ठित एक्टर्स के साथ काम किया। वह फिल्हाल विजय देवराकोंडा के साथ अपनी फिल्म लिगर के प्रमोशन में जुटी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 25 अगस्त 2022 को यह फिल्म थिएटर में भी रिलीज होने वाली है।

पिछले साल बॉलीवुड में अपने 2 साल पूरे करने पर अनन्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, टेक्नीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, डिजाइनर, आदि को धन्यवाद देते हुए कहा था कि यह उनके और उनके फैंस के कारण ही संभव हो पाया है। उनकी इस रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि वह जल्दी ही बॉलीवुड के सबसे ज्यादा मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल हो जाएंगे।

Advertisment

अनन्या पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू और पति पत्नी और वो में अपने एक्टिंग कौशल के कारण फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड भी अपने नाम कर लिया। उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए जोया अख्तर ने उन्हें अपनी नई फ़िल्म खो गए हम कहां मे कास्ट कर लिया है। यह फिल्म 2023 मे रिलीज़ की जा सकती है। अगर आप भी अनन्या के फैन हैं तो उनकी यह फिल्मे जरूर देखे।

बॉलीवुड
Advertisment