OTT: बॉलीवुड एक्ट्रेस जो इस वर्ष करेंगी अपना ओटीटी डेब्यू

ओटीटी प्लेटफॉर्म आज बन रहा है हर व्यक्ति की पसंद और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको मिल रही है कई प्रकार की मूवीस, टीवी शोस, कार्टूंस। इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस करने वाली हैं अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार डेब्यू।

author-image
Neha Dixit
New Update
YouTube

OTT (Image Credits: YouTube)

Bollywood Actresses That Are Going To Make Their OTT Debut: ओटीटी प्लेटफॉर्म आज बन रहा है विश्व भर में हर व्यक्ति की पसंद। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप किसी भी समय किसी भी जगह पर अनेकों प्रकार की मूवीस, टीवी शोस वेब सीरीज और यहां तक के कार्टून भी देख सकते हैं वह भी सिर्फ एक क्लिक में। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस इस वर्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली है वह भी धमाकेदार मूवीस और वैब सीरीज के साथ। इन वेब सीरीज और फिल्मों का दर्शकों को कई समय से इंतजार रहा है।

Advertisment

अनुष्का शर्मा अपना ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने वाली है धमाकेदार भारत बायोग्राफी के साथ जो की इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनाई गई है। वाणी कपूर अपना ओट डेब्यू करने वाली है मंडल मर्डर नामक फिल्म के साथ जो की एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर होने वाली है और दर्शकों को बेहद रोमांचक लगेगी। कृति सनन की फिल्म दो पत्ती के साथ कृति ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं और इसी के साथ वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है यह उनकी ऐज अ प्रोड्यूसर पहली फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में कृति सनन के साथ काजल भी नजर आने वाली हैं। 

कौन-कौन करने वाला है ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यु? 

1. Anushka Sharma 

अनुष्का शर्मा 2022 में आई उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म कला के एक गाने से अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुकी हैं लेकिन उनकी इस वर्ष आने वाली फिल्म जो की झूलन जोकि इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है इसे उनका असली मायनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू माना जा रहा है अनुष्का शर्मा ने कड़ी मेहनत और जिम में पसीना बहाया है इस रोल के लिए तैयारी करने में। झूलन गोस्वामी ने अपनी मेहनत लगन, हार्ड वर्क से महिला भारतीय क्रिकेट टीम का और पूरे देश का नाम रोशन किया है और उनकी इसी जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसमें अनुष्का शर्मा को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

2. Vaani Kapoor 

वाणी कपूर की फिल्म मंडला मर्डरस् इस वर्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के साथ वाणी कपूर कर रही है अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू इस फिल्म को मर्दानी 2 के डायरेक्टर गोपी पुथराम ने बनाया है और साथ ही में यह यशराज फिल्म्स के बैनर में बनाई जा रही है।

3. Kriti Sanon 

Advertisment

कृति सैनन अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बात और एक्टर और बताओ प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहे हैं उनकी फिल्म दो पट्टी इस वर्ष ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी और उनके साथ काजल भी इस फिल्म में नजर आएंगी।

4. Urmila Matondkar 

90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा रही उर्मिला मातोंडकर इस वर्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रही है फिल्म तिवारी से इस फिल्म को एक थ्रिलर माना जा रहा है जिसमें एक मां बेटी की इमोशनल कहानी बताई गई है।

5. Surbhi Chandna 

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना इस वर्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रही है फिल्म रक्षक पार्ट 2 से। सुरभि इससे पूर्व अपने टीवी शो इश्कबाज से लोगों में बहुत चर्चित हुई थी और लोकप्रिय भी। सुरभि चंदना का यह शो रक्षक 2 अमेजॉन प्राइम टीवी पर रिलीज किया जाएगा।

6. Sharmin Sehgal

Advertisment

शर्मिन सहगल ने अपना एक्टिंग डेब्यु वर्ष 2019 में आई फिल्म मलाल से किया था और अब वह ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही है फिल्म हीरामंडी से।

Anushka Sharma kriti Sanon