Bollywood Celeb Education : सिर्फ 12 वी तक पढ़े हैं यह बॉलीवुड स्टार्स

ब्लॉग । बॉलिवुड : बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से काम करने की कला के लिए जाने जाते हैं। कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने किसी कारणवश 12 वी तक ही शिक्षा प्राप्त की हैं । जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Muskan Isha
New Update
Bollywood Actresses Played bold roles

Bollywood Actress

Education Of Bollywood Celebs: बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और काम करने की कला के लिए जाने जाते हैं। कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अपनी पढ़ाई लिखाई के लिए जानें जाते हैं परंतु कुछ सितारे ऐसे हैं | परंतु कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने किसी कारणवश बस 12 वी तक ही शिक्षा प्राप्त की हैं।

जानते हैं कोन कोन बॉलीवुड स्टार्स ने की हैं सिर्फ 12 वी तक की पढ़ाई

1. आलिया भट्ट 

Advertisment

आलिया भट्ट ने बॉलिवुड में बहुत नाम कमाया हैं यह छोटी सी ही उमर में अपने एक्टिंग स्किल्स के कारण छा गई लेकिन अगर हम आलिया की शिक्षा की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया ने सिर्फ 12 कक्षा तक ही पढ़ाई की हैं और इसी के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुवात बॉलिवुड से की हैं।

2. दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी फेमस हैं। एक्टिंग की करियर में तो उन्होंने काफी नाम कमाया हैं लेकिन अगर दीपिका की शिक्षा की बात करे तो दीपिका एक 12 वी पास हैं। दीपिका ग्रेजुएशन करना चाहती थी लेकिन इसी दौरान उनको एक्टिंग और मॉडलिंग के ऑफर्स आने लगे जिनके कारण दीपिका को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

3. सलमान खान

बॉलिवुड के जाने माने अभिनेता हम सभी के भाईजान सलमान खान ने भी ज्यादा शिक्षा प्राप्त नहीं की हैं। सलमान खान सिर्फ एक 12 वी पास हैं। मॉडलिंग के कारण उन्हें बीच में ही पढ़ाई चोरनी पड़ी। उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर अपने बॉलीवुड करियर पे फोकस करने का निर्णय लिया।

4. कंगना रनौत

Advertisment

कंगना रनौत जो की पंगा गर्ल के नाम से जानी जाती हैं यह शुरू से ही अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहती थी लेकिन इनके माता पिता के दवाब में आकर डॉक्टर बनने की कोशिश की मगर उनका रुझान हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में था, जिसके कारण उन्होंने 12 वी कक्षा फेल की और अपनी लक्ष्य एक्टिंग की ओर निकल पड़ी।

5. प्रियंका चोपड़ा 

प्रियंक चोपड़ा ने न ही बॉलीवुड बल्की हॉलीवुड में भी फेम कमाया हैं । अब इनकी पढ़ाई की बात करे तो यह भी सिर्फ 12 वी कक्षा तक ही पढ़ी हुई हैं-। ऐसा नहीं हैं की इनको ग्रेजुएशन नही करना था बल्कि उन्होने ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई भी किया था लेकिन इसी बीच उन्हें मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करके बॉलीवुड में उतर आई।

6. ऐश्वर्या राय बच्चन 

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती हैं जिनकी खूबसूरती के सब दीवाने हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या ने बस 12 वी तक की शिक्षा प्राप्त की हैं क्योंकि इसी बीच उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था जिनके बाद उनको अनेक ऑफर्स बॉलोवुड से आने लग गए और उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर ग्रो किया।

bollywood celeb Bollywood