Advertisment

South Remake Movies : बॉलीवुड फिल्में जो साउथ फिल्मों की रीमेक हैं

बॉलीवुड : लोगो को साउथ की फिल्म्स इतना पसंद आती हैं की अब बॉलीवुड इंडस्ट्री वाले लोग उनके रीमेक बनाते हैं और फिर उसे थिएटर में रिलीज करते हैं, और कई सारी फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
South remake movies

South Remake Movies (Image Credit : Prime Video/Famous Bollywood/Voot)

South Remake Movies: दक्षिण भारतीय उद्योग अपने फिल्मों के लिए बहुत चर्चा में रहते हैं। वहां के हर एक फिल्म को लोग देखना बहुत पसंद करते हैं। साउथ की फिल्मों में हर चीज दिखाई जाती है जैसे एक्शन, रोमांस, ड्रामा आदि जो लोग बेहद देखना पसंद करते हैं। साउथ की फिल्मों को लोग इतना पसंद करते हैं की लोग अब बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर दिए हैं और फिर बॉलीवुड की फिल्म चलना भी बंद हो गई है ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री वाले लोग टेंशन में रहते हैं की उनकी फिल्म कैसे चले। लोगो को साउथ की फिल्म्स इतना पसंद आती हैं की अब बॉलीवुड इंडस्ट्री वाले लोग उनके रीमेक बनाते हैं और फिर उसे थिएटर में रिलीज करते हैं, और कई सारी फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं। बहुत से ऐसी फिल्में है जो साउथ फिल्मों के रीमेक की गई है।आइए जानते हैं की बॉलीवुड की कौन-कौन सी फिल्में साउथ इंडस्ट्री से रीमेक की गई है। 

Advertisment

बॉलीवुड की कौन सी ऐसे फ़िल्मे हैं जो साउथ फिल्म की रीमेक हैं 

बॉलीवुड फिल्में जो साउथ फिल्मों की रीमेक हैं

Remake

Advertisment

1. Wanted

वांटेड फिल्म में अभिनेता सलमान खान है, और यह फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा है। ये फिल्म ने फैन्स का दिल जीत लिया था। लेकिन ये फिल्म साउथ इंडस्ट्री के तेलुगू फिल्म पोकिरी की रीमेक है। यह फिल्म ने करोड़ रुपये कामये थे। 

2. Bhool Bhulaiya

Advertisment

भूल भुलैया एक भारतीय हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो सबसे प्रसिद्ध हिंदी फिल्मों में से एक है। ये फिल्म थियेटर में बहुत धूम मचाई थी और लोगो को बेहद पसंद आई थी, अभी भी लोग ये फिल्म के दीवाने हैं। लेकिन आपको ये पता है की ये फिल्म मलयालम फिल्म मनिचित्रथाज़ु की रीमेक की गई थी। यह फिल्म ने भी करोड़ की कमाई की थी।

3. Drishyam

दृश्यम फिल्म एक सस्पेंस से भरी हुई फिल्म है। जिसमे परिवार की कहानी के बारे में दिखाया गया है, जो अपनी बड़ी बेटी के साथ हुई एक घटना का बदला लेता है। यह फिल्म मलयालम फिल्म दृश्यम की रीमेक है। यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे करोडो कामई थी।

Advertisment

4. Nayak

नायक एक बहुत ही पुरानी फिल्म है। ये फिल्म में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी है। यह फ़िल्म तमिल फिल्म मुधालवन की रीमेक है। इस फिल्म में एक रिपोर्टर की कहानी दिखाई गई है जो एक दिन के लिए सी एम बनता है। 

5. Gajni

Advertisment

गजनी आमिर खान की एक बहतरीन फिल्म में से एक है। यह मूवी थियेटर में बहुत कमाई जाने फिल्म में से एक है। गजनी तमिल फिल्म सुरिया की रीमेक है।

movies South Remake Movies साउथ
Advertisment