Advertisment

Bollywood News: 2023 में कई नई बॉलीवुड ऑनस्क्रीन जोड़ी होंगी लॉन्च

कृति सनन और प्रभास के आगामी पौराणिक नाटक आदिपुरुष के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। इस साल थिएटर्स में आने वाली इस फिल्म में कृति और प्रभास एक दूसरे के विपरीत सीता और राम हैं। जाने और नई जोड़ियों के बारे में इस फिल्म और रंगमंच बॉलीवुड ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
05 Jan 2023
Bollywood News: 2023 में कई नई बॉलीवुड ऑनस्क्रीन जोड़ी होंगी लॉन्च

Bollywood News: बॉलीवुड हमें सरप्राइज करने से कभी पीछे नहीं हट सकता। 2022 में बॉलीवुड ने कई बेहतरीन फिल्में रिलीज की जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। बॉलीवुड ने जब भी कई कोई नई जोड़ी लॉन्च की है उनकी तारीफ देश-विदेश तक की गई है। पिछले साल बहुत सी नई जोड़ियां देखने को मिली है बॉलीवुड में और उन नई जोड़ियों को फैंस ने काफी सराहा है।

Advertisment

2022 में भूल भुलैया टू में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन जैसी ऑनस्क्रीन जोड़ी और दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी को गहराइयों में देखकर फैंस काफी खुश हुए और बॉलीवुड 2023 में भी बहुत सी नई जोड़ियां लांच करेगा। आइए जानते हैं कौन सी होंगी वह नई जोड़ियां।

Bollywood On-Screen Jodis 2023

Taapsee Pannu and SRK

Advertisment

तापसी पन्नू और शाहरुख खान दोनों ही जिस स्टार पावर को टेबल पर लाते हैं वह काबिल ए तारीफ है, स्क्रीन पर उन्हें एक साथ देखने के लिए सभी फिल्मी शौकीन इंतजार कर रहे हैं। जिसे एक पावरफुल ऑन-स्क्रीन जोड़ी कहा जा सकता है, यह जोड़ी डंकी में प्रमुख जोड़ी के रूप में दिखाई देगी। आपको बता दे डंकी एक कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की फिल्म है। इसको राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है।

Sara Ali Khan and Vicky Kaushal

सारा अली खान और विक्की कौशल जल्द ही लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बन रही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों की बहुत सी तस्वीरें पिछले साल तब सामने आईं जब दोनों मध्य प्रदेश में फिल्म के सेट पर शूटिंग कर रहे थे। दोनों के फैन्स इन दोनों कुछ साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

Shraddha Kapoor and Ranbir Kapoor

यह एक ऐसी जोड़ी है जिसका काफी दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। श्रद्धा और रणबीर इस साल लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' में साथ नजर देखेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने कुछ समय पहले टीज़र जारी किया था जिसमें दोनों को नासमझ किरदारों में देखा जा सकता था। TJMM 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Janvi Kapoor and Varun Dhawan

Advertisment

नितेश तिवारी की 'बवाल' ने टाइटल से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और फिल्म में जाह्नवी और वरुण के एक साथ आने की घोषणा ने उम्मीदों को और बढ़ा दिया। यह न्यू जोड़ी निश्चित रूप से पिछले साल व्यक्तिगत रूप से अपनी पिछली हिट फिल्मों को देखते हुए अपने प्रदर्शन के साथ ताल बदलने के लिए तैयार है। दोनों की जब फिल्म 7 अप्रैल को  रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Disha patani and Siddharth Malhotra

2023 की मोस्ट अवेटेड एक्शन से भरपूर फिल्मों में से एक 'योधा' है, जिसका निर्देशन पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने किया है। दिशा पटानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​एस स्टारर इस फिल्म में दोनों पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। हाईजैकिंग की बैक पर आधारित फिल्म योद्धा 7 जुलाई को रिलीज होगी।

Advertisment

Katrina Kaif and Vijay Sethupathi

एक जोड़ी जिसे हम नहीं जानते थे कि हम चाहते हैं और यहाँ यह है।  बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ और साउथ आइकॉन विजय सेतुपति 'मैरी क्रिसमस' के साथ आ रहे हैं, जो एक फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन हैं। मनोवैज्ञानिक थ्रैस्टिक यह फिल्म इस साल क्रिसमस के इर्द-गिर्द स्क्रीन पर नज़र आयेगी।

Kriti Sanon and Prabhas

कृति सनन और प्रभास के आगामी पौराणिक नाटक आदिपुरुष के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। इस साल थिएटर्स में आने वाली इस फिल्म में कृति और प्रभास एक दूसरे के विपरीत सीता और राम हैं। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया और रिलीज का काफी इंतजार किया जा रहा है क्योंकि यह जोड़ी पहले कभी नहीं देखी गई भूमिकाओं में नजर आएगी।

Advertisment
Advertisment