Advertisment

#BoycottBrahmastra Trending: क्यों कर रहा ट्रेंड? जानिए कारण

 #BoycottBrahmastra Trending

Advertisment

ट्विटर पर आज सुबह से ही बायकाट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड कर रहा है। #BoycottBrahmastra के 25000 से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।इसके साथ रणबीर की ट्रेलर में से एक फोटो भी वायरल हो रही है जिस में यह मंदिर में जूते पहनकर घंटी बजाते हुए नज़र आ रहे हैं।  

ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट करने के दो मुख्या कारण देखे जा रहे हैं। एक है लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ की मांग करना और बॉलीवुड को ख़त्म करना और एक है मंदिर में जूते पहनकर हिन्दू धर्म का अपमान करना। लोगों का कहना है कि हिन्दू भगवन को हमेशा से नज़रअंदाज़ किया गया है और वो इस तरीके का अपमान अब नहीं झेलेंगे। रणबीर के जूते वाले फोटो को RRR के एक्टर NT रामा राव के सीन से भी कम्पेयर किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि बॉलीवुड हमेशा कॉपी करता है और ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का किरदार भी कॉपी है और इसे सस्ता बॉलीवुड कह रहे हैं। 

आइये आगे देखते हैं कि लोग कैसे कैसे ट्वीट कर रहे हैं - 

Advertisment

Advertisment

##BoycottBrahmastra Trending
Advertisment