Advertisment

Brahmastra Review: SS Rajamoulil ने कहा "यह फेयरी टेल नहीं है"

author-image
New Update
alia ranbir

ब्रह्मास्त्र एक फेंटेसी एडवेंचर फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। अयान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फ़िल्म को एसएस राजामौलिल प्रेजेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा फिल्म को बनाकर अयान ने एक यूनिवर्स क्रिएट की है जो बिल्कुल आसान काम नहीं है।

Advertisment

फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर शिवा का किरदार निभाते नजर आएंगे और आलिया भट्ट पार्वती के स्वरूप का किरदार निभाएंगी। छोटे पर्दे से कामयाबी पाने वाली मोनी रॉय इस फिल्म में बेहतरीन विलन का रोल निभा रही हैं। इनके अलावा अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी लीड रोल में हैं।

फिल्म के प्रोमोशन में राजामौलिल ने क्या कहा?

आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की पूरी कास्ट और डायरेक्टर प्रमोशन में व्यस्त है। एक प्रमोशन इवेंट में एसएस राजामौली ने कहा "अयान ने जो यूनिवर्स क्रिएट की है वह कोई आसान काम नहीं है। अयान ने एक शक्ति उजागर की है जिस की कुछ सीमाएं हैं।

Advertisment

उन्होंने एक बड़े और महत्वपूर्ण विलन को बनाया है और अच्छाई की बुराई पर जीत पाने के लिए स्ट्रगल करने का भी बहुत बड़ा स्पेस है। यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। यह एक फेयरी टेल नहीं है लेकिन कहानी बताने का बहुत ही उम्दा तरीका है। फिल्म यह भी दिखाती है कि प्यार किसी भी अस्त्र से बड़ा और शक्तिशाली होता है।

मुझे ब्रह्मास्त्र फिल्म की यह बात बहुत पसंद है। अयान ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी अस्त्र के बीच, चाहे वानर अस्त्र हो, अग्नि अस्त्र हो या जलास्त्र हो, प्रेम सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है।"

अयान ने अनदेखी दुनिया का सपना देखा है

राजामौली ने आगे कहा कि "अयान ने एक ऐसी दुनिया क्रिएट करने का सपना देखा है जो पहले कभी किसी ने नहीं देखी। अस्त्रों की एक दुनिया जिसे हमने अपने बचपन में अतीत और अपने पुरानो में सुना था लेकिन कभी देखा नहीं। यही अयान का सपना है। 2014 से लेकर यह 1 लंबी जर्नी रही है। करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन और अमित सर ने भी आयाम को बहुत सपोर्ट किया है। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे इस फैंटेसी जर्नी का हिस्सा बनाया।"

फिल्ममेकर ने यह भी कहा कि उन्होंने बाहुबली 2 को अपने जिंदगी के 5 साल दिए। और यहां हमारे पास एक व्यक्ति मौजूद है जिसने अपने सपनों की दुनिया को सजीव करने के लिए अपनी जिंदगी के 10 साल लगाए। मैंने अयान की नरेशन में चित्रण देखा और इसलिए मैं उसे सपोर्ट करना चाहता था।

बॉलीवुड
Advertisment