Cartoon Network India के 30 साल: वो महिला किरदार जिन्होंने रच दिया इतिहास

Cartoon Network India ने 30 साल पूरे कर लिए हैं। आइए जानें उन महिला कार्टून किरदारों के बारे में जैसे The Powerpuff Girls, Velma, Gwen, जिन्होंने स्टीरियोटाइप तोड़े और लड़कियों को किया प्रेरित।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Cartoon Network India

1995 में जब Cartoon Network India हमारे टीवी स्क्रीनों पर आया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह चैनल बच्चों की दुनिया के साथ-साथ सोच को भी बदल देगा। आज, जब यह नेटवर्क भारत में अपने 30 साल पूरे कर रहा है, तो यह समय है उन महिला कार्टून किरदारों को याद करने का जो सिर्फ कहानियों का हिस्सा नहीं थीं बल्कि एक प्रेरणा, एक बदलाव और समाज की सीमाओं को तोड़ने वाली पहचान बनीं।

Advertisment

Cartoon Network India के 30 साल: वो महिला किरदार जिन्होंने रच दिया इतिहास

1. The Powerpuff Girls: छोटी लड़कियां, बड़ी ताकत

ब्लॉसम, बबल्स और बटरकप ने सिर्फ विलेन से नहीं, बल्कि सोशल एक्सपेक्टेशंस से भी लड़ाई लड़ी। इन तीन छोटी लड़कियों ने ये साबित किया कि ताकत सिर्फ साइज में नहीं होती।

  • Blossom की लीडरशिप,
  • Bubbles की मासूमियत और
  • Buttercup की आक्रामकता ने हर लड़की को खुद पर गर्व करना सिखाया। 
Advertisment

इनकी कहानियों ने मिलेनियल्स को सिखाया कि तुम एक साथ स्मार्ट, सेंसिटिव और स्ट्रॉन्ग हो सकते हो।

2. Starfire: कोमलता और पावर का कॉम्बो

Teen Titans Go! की Starfire एक ऐसा करैक्टर है जो दिखने में भोली और प्यारी है, लेकिन उसके अंदर एक कोस्मिक ताकत छिपी है।

उसने ये दिखाया कि इमोशन्स कमजोरी नहीं, ताकत होते हैं। बिल्लियों के लिए प्यार और दुश्मनों के लिए धैर्यहीनता Starfire हर लड़की को ये सिखाती है कि अपनी असल पहचान को कभी मत छिपाओ।

3. Gwen Tennyson: दिमाग, जादू और खुद की शर्तों पर जीने वाली लड़की

Advertisment

Ben 10 का स्टार भले Ben था, लेकिन Gwen ने हमेशा कहानी को बैलेंस किया। वो सिर्फ सपोर्टिंग रोल नहीं थी, बल्कि वो तो उस टीम की रीढ़ थी। मैजिक और इंटेलिजेंस का कॉम्बिनेशन, Gwen ने लड़कियों को दिखाया कि वो एक साथ स्मार्ट भी हो सकती हैं और सुपरपावरफुल भी।

4. Velma Dinkley: जब दिमाग बना सुपरपावर

Scooby-Doo की Velma वो करैक्टर थी जो हमेशा साइलेंटली सबकी मदद करती थी। जब कोई और कुछ समझ नहीं पाता था, Velma अपने बुद्धिमत्ता और लॉजिक से केस सुलझाती थी।

उनका "My glasses! I can't see without my glasses!" डायलॉग आज भी क्लासिक है, लेकिन Velma ने ये साबित किया कि ग्लासेस पहनने वाली लड़कियां भी हीरो होती हैं।

5. DC Super Hero Girls: बैटलफील्ड से लेकर क्लासरूम तक

Advertisment

DC Super Hero Girls ने ये दिखाया कि सुपरपावर होने का मतलब सिर्फ फाइटिंग नहीं, बल्कि रिलेशनशिप्स को बैलेंस करना, होमवर्क पूरा करना और दोस्ती निभाना भी है। इन किरदारों ने हर लड़की को सिखाया कि सुपरहीरो बनने के लिए केप की नहीं, आत्मविश्वास की जरूरत होती है।

आज जब Cartoon Network India 30 साल का हो चुका है, तो हम इन महिला किरदारों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमें सिर्फ एंटरटेन नहीं किया बल्कि हमें हमारी ताकत, हमारी पहचान और हमारी आवाज़ से जोड़ दिया।

ये किरदार आज भी Gen Z और Gen Alpha के लिए उतने ही रिलेटेबल हैं जितने कभी मिलेनियल्स के लिए थे। क्योंकि असली सुपरहीरो वो हैं, जो खुद के साथ-साथ दूसरों की सोच भी बदल दें।