Citadel X Review : जानें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म कैसी लगी लोगों को

Citadel: Honey Bunny ने Amazon Prime Video पर 7 नवंबर को रिलीज के साथ दर्शकों का दिल जीता। वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की इस स्पाई थ्रिलर को फैंस ने रोमांच, एक्शन और केमिस्ट्री के लिए सराहा है।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Samantha Ruth Prabhu, Citadel: Honey Bunny

नए स्पाई थ्रिलर Citadel: Honey Bunny का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, क्योंकि इसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी धमाकेदार एंट्री कर रही है। 7 नवंबर को Amazon Prime Video पर रिलीज हुई इस सीरीज में कैके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और कश्वी मजमूंदर जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे।

जानें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म कैसी लगी लोगों को 

क्यों देखें Citadel: Honey Bunny?

Advertisment

वरुण धवन की सीरीज में धमाकेदार डेब्यू, सामंथा रुथ प्रभु का हिंदी सीरीज में वापसी और दोनों के इंटेंस एक्शन सीक्वेंसेज इसे खास बनाते हैं। साथ ही, इस सीरीज को Avengers सीरीज के लिए मशहूर रुसो ब्रदर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसे राज और डीके जैसे टैलेंटेड निर्देशकों ने बनाया है।

नेटिज़न्स का रिव्यू: Citadel: Honey Bunny हिट या मिस?

जिन लोगों ने इसे रिलीज होते ही देख डाला, उनके रिव्यूज से इसे एक जबरदस्त हिट बताया जा रहा है। इस सीरीज में एक्शन, रोमांच, रोमांस, ह्यूमर और इमोशनल गहराई का सही तालमेल देखने को मिला है। दर्शकों ने लीड एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री और उनके दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है।

Advertisment

Advertisment


Samantha Citadel Samantha Ruth Prabhu Best Films Of Samantha