/hindi/media/media_files/2025/10/07/shethepeople-images-5-2025-10-07-12-45-25.png)
Photograph: (Instagram)
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह फिर से माँ बनने जा रही हैं। जी हाँ, हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सबके साथ ये खुशखबरी साझा की है। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने 6 अक्टूबर 2025 को इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीर साझा कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर दी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया और व्लॉग्स में अपने व्यक्तिगत जीवन की झलक फैंस को देते रहते हैं। इस बार इस खबर से दोनों ने अपने fans को चौंका दिया है।
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी खुशखबरी, दूसरी बार बनेंगी माँ
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी खुशखबरी
भारती ने इंस्टाग्राम पर अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसमें भारती अपने बेबी बंप को flaunt करते हुए नज़र आ रही हैं और हर्ष उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में भारती ने हल्के गुलाबी और पीले रंग की चेक्ड ड्रेस पहनी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “We are pregnant again ❤️”। उनका ये इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उनकी इस खुशखबरी पर टीवी और bollywood जगत के कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है। अभिनेत्री Parineeti Chopra, Dhrashti Dhami, और अन्य कई सेलिब्रिटीज़ ने इस खुशी में बधाइयाँ दी हैं। साथ ही कई फैंस ने ये भी उम्मीद जताई है कि इस बार उनके घर बेटी का आगमन हो।
इस पोस्ट के बाद, भारती और हर्ष के बेटे, लक्ष (गोला), ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो “मैं बड़ा भाई बनने वाला हूँ” लिखी हुई टी-शर्ट में नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट में लिखा था, “अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है।”
शादी और पहला बच्चा
आपको बता दें कि भारती और हर्ष 2017 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे और 2022 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे, लक्ष (गोला) का स्वागत किया था। अब दोबारा माता-पिता बनने की खुशखबरी मिलने पर उनके सभी fans उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएँ दे रहे हैं। पूरा लिम्बाचिया परिवार खुशी के साथ इस पल का आनंद ले रहा है।
हालांकि इससे पहले अप्रैल 2025 में भारती ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो इस साल दूसरे बच्चे की योजना बना रही हैं। क्योंकि उनका बेटा गोला अब तीन साल का हो चुका है और अब दूसरे बेबी के लिए ये सही समय है।