Advertisment

Deepika Padukone In Brahmastra 2 ? पार्वती का निभाएंगी क़िरदार

author-image
New Update

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। वह अपनी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ फिल्ममेकर का एक सपना जुड़ा है जिसमें वह हैरी पॉटर की तरह ही अपनी ब्रह्मास्त्र यूनिवर्स बनाना चाहते हैं। अपनी इस ब्रह्मास्त्र यूनिवर्स में वह एक से एक बढ़कर और कुशल एक्टर्स को शामिल करेंगे।

Advertisment

ब्रह्मास्त्र का सीक्वल

फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है। साथ ही मोनी रॉय और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। मोनी रॉय के किरदार और उनके लुक को इस फिल्म में बहुत पसंद किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर और आलिया का गाना केसरिया पूरे देश में हवा की तरह फैल रहा है। यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर चुका है। ऐसा पता चला है कि ब्रह्मास्त्र के दूसरे भाग में दीपिका पादुकोण भी नज़र आने वाली हैं।

ब्रह्मास्त्र 2 में Deepika Padukone

Advertisment

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर अयान ने यह बताया है कि उनकी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का दूसरा भाग भी आएगा। फ़िल्म के सीक्वल में देव नाम का एक नया कैरेक्टर भी देखने को मिलेगा। खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण को फिल्म के सीक्वल में पार्वती का रोल निभाने के लिए फाइनल कर दिया गया है।

एक सोर्स की मदद से पता चला है कि दीपिका पादुकोण फ़िल्म के पहले भाग के अंत में अपनी एक झलक दिखा सकती हैं जिससे कहानी के दूसरे भाग की शुरूआत होगी। फिल्ममेकर ने पार्वती के साथ शिव के रोल के लिए भी किसी एक्टर को फाइनल कर दिया है।

फिल्म में शाहरुख खान को भी देखा जा सकता है। वह एक वैज्ञानिक का क़िरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। फ़िल्म की स्टोरी में उनका क़िरदार काफी अहम है।

Advertisment

इंडियन माइथोलॉजी

ब्रह्मास्त्र फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शिव और ईशा का किरदार निभाया है। यह दोनों किरदार फिल्म के मुख्य किरदार हैं और उनके नाम का मतलब है महादेव और पार्वती। फिल्म के सभी कैरेक्टर आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। यह फिल्म मेकर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र यूनिवर्स है जो पूरी तरह इंडियन माइथोलॉजी पर आधारित है।

जिस तरह मार्वल्स और हैरी पॉटर की अपनी एक यूनिवर्स है उसी तरह अयान भी ब्रह्मास्त्र यूनिवर्स का निर्माण करना चाहते हैं। यह दुनिया के सिनेमा में आज से पहले कभी भी नहीं देखा गया होगा। आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। अगर आप भी ब्रह्मास्त्र यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें।

entertainment
Advertisment