इसके अलावा भी ऐसी कई फिल्में हैं जो आप राखी पर फैमिली के साथ बाहर जाकर या फिर घर पर रहकर OTT पर देख सकते हैं।
डार्लिंग्स
डार्लिंग्स के रिलीज़ के लिए आलिया ने OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स को चुना है। इसी महीने कुछ ही दिनों में आप डार्लिंग्स फिल्म को 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आलिया भट्ट फ़िलहाल प्रेग्नेंट हैं और लगातार डार्लिंग्स के प्रमोशन पर काम कर रही हैं। इनको रोज एक नए लुक में देखा जाता है वो भी प्रेगनेंसी वाली क्यूटनेस के साथ।
आलिया भट्ट अपनी फिल्म प्रोडक्शन की शुरुआत अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स से करेंगी, जो उनकी कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस्ड है, जिसमें गौरी खान और गौरव वर्मा के साथ शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट शामिल है।
लाल सिंह चड्डा
लाल सिंह चड्डा फिल्म थिएटर में 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म भारत के 100 से भी ज्यादा जगहों पर शूट की गई है। इस फिल्म में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं जैसे इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्त्रा, कारगिल वॉर, आदि के बारे में भी काफ़ी कुछ देखने को मिलेगा।
फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है। इन दोनों के अलावा फिल्म में मोना सिंह और साउथ एक्टर नागा चैतन्य को भी देखा जाएगा। इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और जंग सब कुछ है।
रक्षा बंधन
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की यह दूसरी साथ में फिल्म है। इससे पहले यह टॉयलेट एक प्रेम कथा में साथ में नज़र आये थे जो कि बहुत ही हिट फिल्म थी। अक्षय ने यह रक्षा बंधन फिल्म अपनी बहन को डेडिकेट की है जिसका नाम है अलका। अलका अक्षय की छोटी बहन हैं। यह फिल्म रक्षा बंधन के दिन ही रिलीज़ कर दी जाएगी जो कि 2022 में 11 अगस्त को है।
क्रैश कोर्स
यह 2020 में रिलीज हुई तेलुगू एक्शन थ्रिलर फिल्म का रीमेक है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम करने के कारण डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने इसका हिंदी रिमिक्स भी बनाया है जो 15 अगस्त 2022 को रिलीज़ होगा। यह फिल्म विक्रम रुद्राजू नाम के एक पुलिस ऑफिसर पर केंद्रित है जो एक केस की इन्वेस्टिगेशन करता है।