Ground Zero X Review: जानिए इमरान हाशमी की फिल्म के बारे में क्या है लोगों का रिएक्शन

ग्राउंड जीरो एक सच्ची घटना पर आधारित देशभक्ति से भरपूर फिल्म है, जिसमें इमरान हाशमी ने दमदार अभिनय किया है। यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के दौर और एक बहादुर बीएसएफ अफसर की कहानी को दर्शाती है।

author-image
Priya Singh
New Update
Ground Zero X Review

Photograph: (TOI)

Ground Zero X Review: इमरान हाशमी की नई फिल्म ग्राउंड जीरो ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और देशभक्ति की भावना से भरपूर है। सोशल मीडिया पर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से ही दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर हैं और यह एक बहादुर BSF अफसर की कहानी को दर्शाती है। आइए जानते हैं इस फिल्म को लेकर लोगों की क्या राय है और क्या है इसकी खासियतें।

Advertisment

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म 'ग्राउंड जीरो'

ग्राउंड जीरो एक रियल-लाइफ हीरो BSF अफसर नरेंद्र नाथ दुबे की कहानी है। अफसर दुबे को 2001 में जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी राना ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा को पकड़ने में सफलता मिली थी। इस मिशन के लिए उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में उस दौर को दिखाया गया है जब कश्मीर आतंकवाद की चपेट में था और हालात बेहद संवेदनशील थे।

कश्मीर हमले के बाद आई फिल्म

फिल्म की रिलीज ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना ने देश को झकझोर दिया है और इसी माहौल में ग्राउंड जीरो की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है।

Advertisment

दर्शकों का मिला सकारात्मक रिस्पॉन्स

सोशल मीडिया पर स्पेशल स्क्रीनिंग देखने वाले दर्शकों ने फिल्म की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ ग्राउंड जीरो की कहानी बेहद प्रभावशाली है। इमरान हाशमी ने शानदार अभिनय किया है। स्क्रीनप्ले कसा हुआ है और बाकी कलाकारों जैसे जोया हुसैन व साई ताम्हणकर ने भी अच्छा काम किया है।”

Advertisment
Advertisment

कश्मीर की खूबसूरती और संघर्ष को बखूबी दिखाया

फिल्म न केवल एक मिशन की कहानी है बल्कि इसमें कश्मीर की खूबसूरती और वहां की जमीनी हकीकत को भी बखूबी दिखाया गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “ग्राउंड जीरो हमें हमारी धरती की याद दिलाती है। निर्देशक और टीम का काम सराहनीय है। जय हिंद!”

Review Emraan Hashmi Ground Zero X Review