/hindi/media/media_files/2025/04/25/6TBojHGlV0q49hA0OrEx.png)
Photograph: (TOI)
Ground Zero X Review: इमरान हाशमी की नई फिल्म ग्राउंड जीरो ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और देशभक्ति की भावना से भरपूर है। सोशल मीडिया पर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से ही दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर हैं और यह एक बहादुर BSF अफसर की कहानी को दर्शाती है। आइए जानते हैं इस फिल्म को लेकर लोगों की क्या राय है और क्या है इसकी खासियतें।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म 'ग्राउंड जीरो'
ग्राउंड जीरो एक रियल-लाइफ हीरो BSF अफसर नरेंद्र नाथ दुबे की कहानी है। अफसर दुबे को 2001 में जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी राना ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा को पकड़ने में सफलता मिली थी। इस मिशन के लिए उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में उस दौर को दिखाया गया है जब कश्मीर आतंकवाद की चपेट में था और हालात बेहद संवेदनशील थे।
#GroundZero now in theatres near you. Book your tickets now!@SaieTamhankar @zyhssn @rdeepakparamesh #LalitPrabhakar #RockeyRaina @tejasdeoskar @ritesh_sid @FarOutAkhtar @sanchit421 @iampriyadarshee @J10kassim @vishalrr #SundeepSidhwani @Sheksabhi @Roynishikant @IamArhanBagati… pic.twitter.com/Yy3UqEN1Rh
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) April 25, 2025
कश्मीर हमले के बाद आई फिल्म
फिल्म की रिलीज ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना ने देश को झकझोर दिया है और इसी माहौल में ग्राउंड जीरो की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है।
दर्शकों का मिला सकारात्मक रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर स्पेशल स्क्रीनिंग देखने वाले दर्शकों ने फिल्म की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ ग्राउंड जीरो की कहानी बेहद प्रभावशाली है। इमरान हाशमी ने शानदार अभिनय किया है। स्क्रीनप्ले कसा हुआ है और बाकी कलाकारों जैसे जोया हुसैन व साई ताम्हणकर ने भी अच्छा काम किया है।”
#GroundZero is an impactful film about the war against terrorism. So relevant in these testing times. The execution is devoid of any cinematic liberties @emraanhashmi is outstanding in the lead role. #SaiTamhankar and #ZoyaHussain are worth while too. The screenplay is flawless. pic.twitter.com/bbStTJ2bsa
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) April 24, 2025
Just watched, #GroundZero and must say it is the most relevant reality of Kashmir! It's absolutely raw and deeply rooted in truth! This film showcases a true story of BSF's finest operations carried out in past 50 years! I think every Indian needs to watch this!@emraanhashmi… pic.twitter.com/ZifIKyh1VX
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) April 25, 2025
Just watched #GroundZero and @emraanhashmi delivers a powerhouse performance!
— Raghib (@MagicianBoBo) April 25, 2025
A gripping, emotional, and patriotic ride that hits all the right notes.
One of his finest roles yet — raw, real, and riveting. 🇮🇳
PEHREDARI BAHUT HUI ,AB PRAHAAR HOGA #GroundZeroReview pic.twitter.com/RkFocvzEjV
#GroundZeroReview : Some stories aren’t just films — they are national emotions. #GroundZero is a gut-wrenching tale of duty, sacrifice, and the harsh reality of terrorism in Kashmir. #EmraanHashmi delivers a powerful, restrained performance that leaves a lasting impact. pic.twitter.com/eAppDRrxIG
— Shiv Dwivedi (@theshivdwivedii) April 25, 2025
बड़े पर्दे पर बड़ा धमाल🔥ग़ज़ब की परफ़ॉर्मेंस, बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार और अदाकारी लाजवाब
— Anshuman Srivastava 🇮🇳 (@Anshuman1104) April 25, 2025
देशभक्ति से भरी इस फ़िल्म को आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता। मज़ा aa गया 🫡
⭐️⭐️⭐️⭐️@emraanhashmi @excelmovies#GroundZero #EmraanHashmi pic.twitter.com/aSGorXQbPI
#GroundZero :@emraanhashmi brings life to a forgotten hero-N.N. Dubey & delivers one of his finest performances. Strips the glamour off patriotism & shows the grit. A raw, unfiltered look at Kashmir’s pain & an unsung soldier. All hits differently after #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Eocqzk4hCe
— Filmy Naari (@Filmy_Naari) April 25, 2025
कश्मीर की खूबसूरती और संघर्ष को बखूबी दिखाया
फिल्म न केवल एक मिशन की कहानी है बल्कि इसमें कश्मीर की खूबसूरती और वहां की जमीनी हकीकत को भी बखूबी दिखाया गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “ग्राउंड जीरो हमें हमारी धरती की याद दिलाती है। निर्देशक और टीम का काम सराहनीय है। जय हिंद!”