"HAQ" Movie X Review: यामी गौतम से शाह बानो के किरदार तक का सफर जानिए हक से

यामी गौतम और इमरान हाशमी ने "हक" में जो किरदार निभाए हैं वह शाह बानो की वास्तविक जीवन में घटित एक घटना ही नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाओं का संघर्ष हैं। यामी गौतम का बोल्ड, ग्रैस और उनका किरदार को हकीकत में जीना दर्शकों को बड़ा लुभा रहा हैं।

author-image
Nainsee Bansal
New Update
HAQ

Photograph: (Instagram)

यामी गौतम और इमरान हाशमी ने "हक" में जो किरदार निभाए हैं वह शाह बानो की वास्तविक जीवन में घटित एक घटना ही नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाओं का संघर्ष हैं।एक ऐसी महिला जिसने खुद के हक को देश की बाकी महिलाओं को जीने और उसे आजादी से महसूस करने का अधिकार दिया। यामी गौतम का बोल्ड, ग्रैस और उनका किरदार को हकीकत में जीना दर्शकों को बड़ा लुभा रहा हैं। इस मूवी के किरदार वास्तव में निभाए नहीं जीए गए। एक हक जो कौम की महिलाओ का बनी हकीकत। एक हक के लिए आवाज उठी और बन गई वास्तविक कानून। 

Advertisment

"HAQ" X Movie Review: यामी गौतम से शाह बानो के किरदार तक का सफर जानिए हक से 

वास्तव में सुप्रीम कोर्ट तक याचिका जाना और सीरपीसी की धार 125 का सही इस्तेमाल बहुत ही नाजुक मुद्दे पर करना आवश्यक बन जाता हैं। ऐसे में हक में यामी गौतम का किरदार हकीकत को जीता हैं। 7 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को हक की लड़ाई को समझने में बेहद मदद करेंगी। साथ ही यह समाज के पुरुष से भी प्रश्न करती हैं कि जो ईगो, स्वार्थी और दूसरों के हक को भूलने वाला पुरुष क्यों आज तकजिंदा हैं?

आम मुस्लिम महिला से कौम के कानून को ललकराने वाली एक महिला-शाह बानो। एक ऐसी महिला जिसने खुद के हक को देश की बाकी महिलाओं को जीने और उसे आजादी से महसूस करने का अधिकार दिया। यामी गौतम का बोल्ड, ग्रैस और उनका किरदार को हकीकत में जीना दर्शकों को बड़ा लुभा रहा हैं। 

Advertisment
Advertisment
हक के लिए आवाज यामी गौतम