/hindi/media/media_files/2025/10/06/haq-2025-10-06-23-29-28.png)
Photograph: (Instagram)
यामी गौतम और इमरान हाशमी ने "हक" में जो किरदार निभाए हैं वह शाह बानो की वास्तविक जीवन में घटित एक घटना ही नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाओं का संघर्ष हैं।एक ऐसी महिला जिसने खुद के हक को देश की बाकी महिलाओं को जीने और उसे आजादी से महसूस करने का अधिकार दिया। यामी गौतम का बोल्ड, ग्रैस और उनका किरदार को हकीकत में जीना दर्शकों को बड़ा लुभा रहा हैं। इस मूवी के किरदार वास्तव में निभाए नहीं जीए गए। एक हक जो कौम की महिलाओ का बनी हकीकत। एक हक के लिए आवाज उठी और बन गई वास्तविक कानून।
"HAQ" X Movie Review: यामी गौतम से शाह बानो के किरदार तक का सफर जानिए हक से
वास्तव में सुप्रीम कोर्ट तक याचिका जाना और सीरपीसी की धार 125 का सही इस्तेमाल बहुत ही नाजुक मुद्दे पर करना आवश्यक बन जाता हैं। ऐसे में हक में यामी गौतम का किरदार हकीकत को जीता हैं। 7 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को हक की लड़ाई को समझने में बेहद मदद करेंगी। साथ ही यह समाज के पुरुष से भी प्रश्न करती हैं कि जो ईगो, स्वार्थी और दूसरों के हक को भूलने वाला पुरुष क्यों आज तकजिंदा हैं?
आम मुस्लिम महिला से कौम के कानून को ललकराने वाली एक महिला-शाह बानो। एक ऐसी महिला जिसने खुद के हक को देश की बाकी महिलाओं को जीने और उसे आजादी से महसूस करने का अधिकार दिया। यामी गौतम का बोल्ड, ग्रैस और उनका किरदार को हकीकत में जीना दर्शकों को बड़ा लुभा रहा हैं।
She stood up when silence was easier.
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) October 24, 2025
He fought when truth was inconvenient.
⚖️ #HAQ in cinemas 7th November.
@emraanhashmi@vartikasinghh#DanishHusain@ChadhaSheeba@aseemjh@Suparn@JungleePictures@vineetjaintimes#AmritaPandey#InsomniaMediaContent@VGDestinysChild… pic.twitter.com/qVRJ4xEUby
HAQ crossed the 2 Cr mark on its 1st day with an NBOC of Rs 2.03 Cr.
— Filmfare (@filmfare) November 8, 2025
Due to the positive word of mouth, the evening and night shows picked up and saw a good jump. The film looks set for a good growth on Saturday. #Haq#Newspic.twitter.com/3X6MOB3rKU
#OneWordReview...#Haq: POWERFUL.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐
This film is a MUST-WATCH – bold, power-packed, gripping, emotionally charged… A riveting drama that hits hard... #EmraanHashmi, #YamiGautamDhar, and director #SuparnVarma deliver career-best works! #HaqReview#Haq isn't just a… pic.twitter.com/uQvV1cWVC7
Film #HAQ is a must watch for all Muslim women. Yami Gautam is at her very best. Director #SupernVerma has done a brilliant job. Emraan Hashmi’s wig is as bad as his acting. Vartika Singh has done very impressive acting. It’s Produced by #SandeepSingh and #VickyJain! Love it.🌹 pic.twitter.com/vObQ5QMV8T
— KRK (@kamaalrkhan) November 6, 2025
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us