Advertisment

6 Best Actresses In Comedy Roles: हर कोई दोबारा देखना चाहेगा इन्हें

author-image
New Update

अगर आपसे कोई बेस्ट कॉमेडी परफॉर्मेंसेस की लिस्ट मांगे तो आप मेल एक्टर्स के नामों से एक लंबी लिस्ट भर देंगे। लेकिन शायद फीमेल एक्टर्स का नाम आपको याद ही ना आए। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में कभी महिलाओं को इस तरह के किरदारों में ज्यादा जगह दी ही नहीं गई। लेकिन वक्त के साथ बॉलीवुड में बदलाव आए और महिलाओं ने कॉमेडी रोल में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए नाम कमाया है।

Advertisment

ओटीटी प्लेटफार्म के सामने आने से महिलाओं को एक्टिंग की दुनिया में एक नई जगह मिली है। अब महिलाओं को वह सभी किरदार मिल रहे हैं जो आज से पहले तक महिलाओं को यह कहकर नहीं दिए जाते थे कि यह उनके लिए नहीं बने।

कॉमेडी रोल में फीमेल एक्टर्स की ज़बरदस्त परफार्मेंस -

1. नीना गुप्ता

Advertisment

बॉलीवुड फिल्म बधाई हो से नीना गुप्ता ने अपने करियर की दूसरी शुरुआत की। उनकी जर्नी बहुत ही शानदार रही है। अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा रह चुकी नीना गुप्ता अब अलग-अलग तरह की रोल निभा रही है। वह अपने कॉमेडी रोल से लोगों का दिल जीत रही है। हाल ही में उन्होंने पंचायत में अपनी जबरदस्त कॉमेडी का प्रदर्शन किया।

2. सीमा पाहवा

इसी श्रेणी में एक और एक्टर का नाम जुड़ा है और वह है सीमा पाहवा। सीमा ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में अपने कौशल की दूसरी साइड का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने काफी कम फिल्मों में काम करने के बावजूद भी अपने कैरेक्टर के लिए खूब वाहवाही लूटी है।

Advertisment

3. सुनीता रजवार

सुनीता राजभर tvf की हिट वेब सीरीज पंचायत की कास्ट का हिस्सा है। लोग जितने संतुष्ट बनराकस के किरदार से हुए हैं उतने ही उनकी बीवी के किरदार से भी हुए। सुनीता ने पंचायत के अलावा गुल्लक में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कॉमेडी से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

4. शीबा चड्ढा

Advertisment

शीबा चड्ढा बॉलीवुड में 20 सालों से काम कर रही है और उन्होंने एक से एक बेहतरीन और लोगों को हैरान कर देने वाले किरदार निभाए हैं। उन्होंने फिल्म बधाई हो और शर्मा जी नमकीन में बहुत ही अच्छी कॉमेडी की है। इन किरदारों को निभाने के बाद लोग शीबा को पर्दे पर और भी ज्यादा देखना चाहते हैं।

5. गीतांजलि कुलकर्णी

बॉलीवुड ने गीतांजलि कुलकर्णी जैसी स्टार को बहुत ही देर में ढूंढा है। लेकिन कहते हैं ना कि देर आए दुरुस्त आए। इसलिए बॉलीवुड इस तरह की जबरदस्त कलाकार को पाकर धन्य हो गया है। गुल्लक में उनकी एक्टिंग को देख कर यह कहा जा सकता है कि उन्हें और भी कॉमेडी रोल मिलने चाहिए।

6. निमरत कौर

निमृत कौर ने बॉलीवुड में काफी कम काम किया है और कॉमेडी रोल में तो उन्हें बहुत ही कम देखा गया है। उन्हें पहली बार नेटफ्लिक्स की दसवीं में पहली बार कॉमेडी रोल में देखा गया। उनकी परफॉर्मेंस के बाद लोगों की उनके लिए डिमांड बढ़ गई है।

कॉमेडी रोल में फीमेल एक्टर्स
Advertisment