जानिए अक्षय कुमार ने कैसे असिन और राहुल शर्मा को मिलाया

जानिए अक्षय कुमार की अहम भूमिका असिन और माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा की प्रेम कहानी में। उनकी पहली मुलाकात, शादी, और असिन के अभिनय से निजी जीवन तक के सफर की पूरी कहानी।

author-image
Vaishali Garg
New Update
How Akshay Kumar Played Cupid In Rahul Sharma-Asin Love Story

Image Credits: Indian Express

अक्षय कुमार ने अक्सर अपनी दोस्त असिन और माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा को एक साथ लाने में अपनी भूमिका के बारे में बात की है। हाल ही में राहुल ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर अपनी प्रेम कहानी का जिक्र किया और बताया कि कैसे अक्षय ने उनकी मुलाकात करवाई।

Advertisment

अक्षय कुमार ने कैसे असिन और राहुल शर्मा को मिलाया

धाका में हुई पहली मुलाकात

राहुल ने बताया, "2012 में इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए हम जा रहे थे। अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 2' आने वाली थी और असिन उस फिल्म में काम कर रही थीं। अक्षय ने कहा, ‘फिल्म का प्रमोशन करना है।’ चूंकि माइक्रोमैक्स एशिया कप का स्पॉन्सर था और मैच ढाका, बांग्लादेश में हो रहा था। तो जब मुझसे पूछा जाता है कि मेरी पत्नी से मेरी पहली मुलाकात कहां हुई, तो मैं कहता हूं - सबसे रोमांटिक जगह, ढाका।”

राहुल और असिन ने 2016 में शादी की और उनकी सात साल की बेटी अरिन है। राहुल ने कहा, “अक्षय का सबसे बड़ा योगदान यही है कि उन्होंने मुझे असिन से मिलवाया।”

शादी के बाद असिन का बदला जीवन

शादी के बाद असिन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उनकी आखिरी फिल्म 2015 में आई रोमांटिक कॉमेडी ऑल इज वेल थी। इसके बाद से उन्होंने अपने परिवार और निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित किया।

Advertisment

पिछले साल, जून 2023 में असिन ने अपने इंस्टाग्राम से पति राहुल शर्मा के साथ सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, जिसके बाद उनके तलाक की अफवाहें उड़ीं। हालांकि, असिन ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, “हम अभी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं और साथ बैठकर नाश्ता कर रहे हैं। ऐसी काल्पनिक और आधारहीन ‘खबरें’ देखकर बस यही कहूंगी कि कृपया बेहतर करें।”

असिन का अभिनय सफर

असिन ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से की और लगभग एक दशक तक साउथ इंडियन सिनेमा में राज किया। 2008 में उन्होंने हिंदी फिल्म गजनी में आमिर खान के साथ अभिनय किया। अपने करियर में असिन ने तीन फिल्मफेयर अवार्ड्स, सिमा अवार्ड्स, और आईफा अवार्ड्स जीते। उन्हें कलाईमामणि अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

Advertisment

एक सफल अभिनेत्री से समर्पित मां तक का सफर

आज असिन अपने निजी जीवन में खुश हैं और अपनी बेटी अरिन के साथ समय बिता रही हैं। उन्होंने अपनी बेटी के सातवें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे, मेरी बिज़ी बी अरिन। हर बार अपनी नई प्रतिभाओं से हमें चौंकाती रहो!" अक्षय कुमार की इस ‘क्यूपिड’ कहानी ने असिन और राहुल की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया।

Akshay love Love story Romantic Love Story akshay kumar