कभी 'बाहुबली' जैसी मूवी जो बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ भी पार करदे तो कभी कुछ बॉलीवुड की ऐसी फ़िल्में जो पुरे हफ्ते में भी कुछ खास न कमा पाए। हमने हर तरह की फिल्मों का मज़ा लिया है। लेकिन मन में हमेशा से ही यह सवाल रहता होगा कि आखिर यह बड़े परदे पर काम करने वाले एक्टर्स की सैलेरी भला कितनी होती होगी? तो आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये हैं, जिसमें हम बात करेंगे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अन्नया पांडेय और बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की सैलेरी के बारें में और जानेंगे कि आखिर यह एक्टर्स एक फिल्म के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं?
रणबीर कपूर से अन्नया पांडेय तक, जानिए क्या है इन एक्टर्स की सैलेरी
1. Alia Bhatt
आलिया भट आमतौर पर फिल्मों के लिए करीबन 9 से 10 करोड़ चार्ज करती हैं। इसके अलावा ब्रांड्स और फोटोशूट्स से उनकी अलग से इनकम होती है। हाल ही में आलिया भट्ट ने फिल्म 'डार्लिंग्स' में काम किया जो पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। आलिया ने फिल्म 'डार्लिंग्स' के लिए 15 करोड़ चार्ज किये थे। आलिया की नेट वर्थ करीबन 74 करोड़ इंडियन करेंसी में अनुमान लगाया गया है।
2. Akshay Kumar
अक्षय कुमार बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। अखय ने बॉलीवुड में करीबन 30 साल दिए हैं और 100 से भी ज्यादा फिल्में वह अब तक बना चुके हैं। अक्षय हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले एक्टर्स में शुमार हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय को उनकी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन के लिए 110 करोड़ रुपये मिले। आमतौर पर अक्षय कुमार किसी भी फिल्म के लिए 135 करोड़ तक चार्ज करते हैं। अक्षय कुमार की कुल संपत्ति 290 मिलियन डॉलर (2300 करोड़ रुपये में) है।
3. Ananaya Pandey
उभरती एक्ट्रेस अनन्या पांडेय की मंथली इनकम 50 लाख रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा हिंदी फिल्मों से आता है। अनन्या पांडे की एक फिल्म की फीस 2 से 3 करोड़ रुपये है। हाल ही में अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाईगर' के प्रोमोशंस में बिजी हैं। फिल्म 25 अगस्त को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित विभिन्न भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म 'लाईगर' के लिए अनन्या पांडेय ने 3 करोड़ चार्ज किये हैं।
4. Vijay Deverakonda
टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म 'लाईगर' में लीड रोल में नज़र आएंगे और इस फिल्म में उनके अपोजिट होंगी बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडेय। फिल्म 'लाईगर' के लिए विजय देवरकोंडा ने 35 करोड़ रूपए चार्ज किये हैं।
5. Amir Khan
फेमस एक्टर आमिर खान ने अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं। आमिर आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं और इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से भी एक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की नेट वर्थ 1562 करोड़ है। एक्टर की महीने की इनकम 10 करोड़ से ज्यादा है और साल के वह 120 करोड़ से ज्यादा कमा लेते हैं। एक फिल्म के लिए आमिर करीब 50 करोड़ चार्ज करते हैं। बॉलीवुड के 'मि. परफेक्शनिस्ट' अपनी अपकमिंग फील 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए कुल 50 करोड़ चार्ज किये हैं।
6. Kareena Kapoor
शादी और प्रेगनेंसी के बाद भी एक्ट्रेस करीना कपूर का फ़िल्मी दुनिया से रिश्ता टुटा नहीं है। करीना हाल ही में अपने अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रमोट कर रही हैं। बता दें कि करीना ने इस फिल्म के लिए 8 करोड़ चार्ज किये हैं। जूम एंटरटेनमेंट के अनुसार, करीना कपूर खान का हर महीने का इनकम लगभग 1.5 करोड़ रुपये है जबकि उनकी एनुअल सैलेरी 12 करोड़ रुपये से अधिक है।
7. Deepika Padukone
2022 में एक्टर दीपिका पादुकोण का नेट वर्थ $40 मिलियन है। दीपिका बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। दीपिका अपने एक फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ चार्ज करती हैं।
8. Ranveer Singh
अपने लेटेस्ट फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह अपनी एक फिल्म के लिए करीबन 20 से 30 करोड़ चार्ज करते हैं। उनकी नेट वर्थ 400 करोड़ की है।
9. Kangana Ranaut
मैन्स वर्ल्ड मैगज़ीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत को ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 24 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। वह अगली बार 'धाकड़' में दिखाई देंगी, जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 26 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल, शाश्वत चटर्जी और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
10. Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना की दो नई फिल्में आ रही हैं - 'अनेक' और 'डॉक्टर जी'। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अभी प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। 'विक्की डोनर' अभिनेता ने 2012 में अपनी बड़ी शुरुआत के बाद इस साल हिंदी फिल्म उद्योग में एक दशक पूरा किया।